Byline- Subhashini Tripathi

इन सेलिब्रिटीज के लुक को होली पर करिए रिक्रिएट 

Image credit: Pexels

घरों में होली की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है. मार्केट में मिठाई, रंग की दुकानों पर लोगों की कतारे लगनी शुरू हो गई हैं. साथ ही कपड़ों की दुकानों पर होली की स्टाइलिश कपड़ों की शॉपिंग लोगों ने शुरू कर दी है. 

Image credit: Pexels

ऐसे में आप भी जा रही हैं अपने लिए होली के आउटफिट की शॉपिंग के लिए तो आप इन सेलिब्रिटीज के स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं. आइए जानते हैं.

Image credit: Instagram

आलिया भट्ट का डाई प्रिंट वन पीस यह ड्रेस भी आपकी होली फेस्टिवल के लिए बेस्ट आउटफिट है.यह बहुत ही सिंपल लुक है. इस ड्रेस को आलिया ने ओपन हेयर के साथ कंप्लीट किया है.

Heading 2

Heading 3

Image credit: Instagram

आप कृति सेनन के इस सफेद आउट फिट को भी कैरी कर सकती हैं. यह लुक बेहद स्टाइलिश लगेगा. इस लुक को कृति ने सफेद व्हाइट बूट के साथ कंप्लीट किया है. 

Heading 2

Heading 3

Image credit: Instagram

आप अन्नया पांडे के इस लुक को भी आप कैरी कर सकती हैं. इसमें अन्नया ने कलरफुल कॉर्डसेट पहना है. इसमें अन्नया ने अपने लुक को ओपन हेयर करके लुक को कंप्लीट किया है. 

Image credit: Instagram

माधुरी दीक्षित का यह कॉर्ड सेट आपकी होली पार्टी के लिए बेस्ट है. यह आपके होली के लुक में चार चांद लगा देगा. माधुरी ने इस लुक को गॉगल, ओपन हेयर और बूट के साथ कंप्लीट किया है.

और देखें

विंटर में पिंक ग्लो के लिए स्किन केयर रूटीन में शामिल करें एप्पल से बने ये बेहतरीन फेस मास्क

Beauty Tips: ब्लैक हेड्स से हैं परेशान, तो ट्राई करें ये चीजें

इन ड्रिंक्स के साथ करें Weight Control, रोजाना गर्म पानी में मिलाकर पिएं ये चीजें

Winter Hair Fall Tips: सर्दियों में होता है काफी ज़्यादा हेयर फॉल? तो इन बातों का रखें खास ध्यान

Click Here