1 महीने तक रोज़ भीगी किशमिश खाने से क्या होता है?

Story created by Renu Chouhan

20/07/2025

किशमिश सेहत के लिए काफी लाभदायक होती है, इसके फायदे रोज़ाना सुबह खाली पेट खाने से और बढ़ जाते हैं. 

Image Credit: Unsplash

आज आपको बताते हैं रोजाना खाली पेट किशमिश खाने से शरीर को कौन-कौन से फायदे मिलते हैं.

Image Credit: Unsplash

1. पाचन बेहतर - कब्ज, एसिडिटी और ब्लोटिंग आदि समस्या को भीगी किशमिश दूर करती है.

Image Credit: Unsplash

2. एनिमिया - जिनके शरीर में भी खून की कमी रहती है, उन्हें भीगी किशमिश रोज़ाना खाली चाहिए.

Image Credit: Unsplash

3. स्किन - भीगी किशमिश नियमित तौर पर खाने से स्किन में निखार और चमक आती है.

Image Credit: Unsplash

4. ब्लड प्रेशर - किशमिश में मौजूद पोटेशियम और मैग्नीशियम से BP कंट्रोल रहता है. 

Image Credit: Unsplash

5. बोन हेल्थ - हड्डियों और इससे जुड़ी समस्या में भी भीगी किशमिश काफी आराम देती है.

Image Credit: Unsplash

6. आलस भगाए - किशमिश में मौजूद ग्लूकोज और फ्रुक्ट्रोज शरीर को तुरंत एनर्जी देता है. 

Image Credit: Unsplash

7. दिमाग तेज - किशमिश से ब्रेन सेल्स बेहतर तरीके से फंक्शन होते हैं, जिससे दिमाग तेज होता है. 

Image Credit: Unsplash

नोट - रोज़ाना 4 से 5 भीगी किशमिश खाएं, इससे ज्यादा खाने से शरीर का वजन भी बढ़ सकता है. 

Image Credit: Unsplash

और देखें

एक्सपर्ट ने बताया आखिर किस उम्र में कितने कदम चलना चाहिए?

1 महीने मेथी का पानी पीने से क्या होता है?

सूर्य की किरणों से विटामिन D लेने का सही समय क्या है?

हथेली और तलवों पर बाल क्यों नहीं उगते?

Click Here