हड्डियों से आती है कट-कट की आवाज ठीक करने के 5 तरीके

Story created by Renu Chouhan

24/08/2025

हड्डियों में कट-कट आवाज आने की एक नहीं बल्कि बहुत कारण हैं.

Image Credit:  MetaAI

जैसे कैल्शियम और विटामिन D की कमी, बढ़ती कमी, चोट और मौसम में बदलाव आदि.

Image Credit:  MetaAI

Image Credit:  unsplash

अब जानिए इसे घर में ही ठीक करने के आसान घरेलू तरीकों के बारे में.

1. हल्दी दूध - हल्दी में करक्यूमिन दर्द को कम करता है और दूध कैल्शियम की कमी दूर करता है.

Image Credit:  Unsplash

2. लहसुन - रोज़ सुबह खाली पेट 2–3 लहसुन की कलियां पानी के साथ खाने से जोड़ों का दर्द कम हो सकता है.

Image Credit:  Unsplash

3. मेथी दाना - रात को एक गिलास में मेथी भिगोकर सुबह खाली पेट उसका पानी पिएं.

Image Credit:  Unsplash

4. तिल और गुड़ - तिल कैल्शियम का अच्छा स्रोत है और गुड़ के साथ खाने से हड्डियां मजबूत होती हैं. दोनों को मिलाकर खाएं.

Image Credit:  Unsplash

5. धूप लें - रोज़ सुबह 15–20 मिनट धूप में बैठें, इससे हड्डियां मजबूत होती है. 

Image Credit:  Unsplash

इन पांचों तरीकों से हड्डियां मजबूत होती हैं और कट-कट की आवाज भी कम हो जाती है.  

Image Credit:  MetaAI

और देखें

मन को कंट्रोल करने के आसान तरीके

बातों में जीतने के 7 कमाल के तरीके 

किस विटामिन की कमी से मोटापा बढ़ता है?

बेलपत्र की चाय बनाने का आसान तरीका

Click Here