पैरों का दर्द हो जाएगा छूमंतर, बस करें ये 2 काम

Story created by Renu Chouhan

08/10/2025

Image Credit:  MetaAI

पैरों का दर्द न तो आपको ठीक से बैठने देना है और न ही सोने.

इसीलिए जरूरी है कि अपने पैरों के दर्द को ठीक करके ही बढ़िया नींद ली जाए.

Image Credit:  MetaAI

आज आपके पैरों के दर्द को ठीक करने के लिए 2 कमाल के असरदार तरीके बताते हैं.

Image Credit:  MetaAI

1. गुनगुने पानी और नमक - शाम के समय या सोने से पहले एक टब में गुनगुना पानी और एक मुट्ठी सेंधा नमक (Epsom salt) डालें.

Image Credit:  MetaAI

इस पानी में पैरों को 15 से 20 मिनट तक डुबोएं. इससे मसल्स को काफी रिलैक्स मिलता है.

Image Credit:  MetaAI

2. सरसों का तेल - रात को सोने से पहले सिर्फ 5 मिनट काफ मसल्स की खास मालिश करें.

Image Credit:  MetaAI

तेल हल्का गुनगुना करें, इससे काफी आराम मिलता है. इसी के साथ नींद भी बढ़िया आती है.

Image Credit:  MetaAI

और देखें

करवाचौथ की सरगी में क्या देना शुभ होता है?

करवाचौथ के दिन सोते हुए पति को क्यों नहीं जगाना चाहिए?

करवाचौथ पर ग्लोइंग स्किन के लिए आज से शुरू कर दें ये 4 काम

करवाचौथ कब है?

Click Here