दीवाली की रात दीए से बना काजल क्यों लगाते हैं?

Story created by Renu Chouhan

19/10/2025

दीवाली की रात जलने वाले दीपक से कई घरों में मम्मियां काजल बनाकर सभी सदस्यों को लगाती हैं.

Image Credit:  MetaAI

क्या आपके घर में भी ऐसा होता है? अगर हां, तो चलिए बताते हैं इसकी वजह.

Image Credit: Unsplash

दरअसल, आयुर्वेद के अनुसार, आंखों पर पित्त दोष का प्रभाव होता है, जो अग्नि और प्रकाश तत्व से संबंधित है.

Image Credit: Unsplash

जब यह पित्त संतुलित होता है, तो आंखें स्वस्थ, चमकदार और ठंडी रहती हैं.

Image Credit: MetaAI

आंखों को अच्छे स्वास्थ्य में बनाए रखने के लिए पित्त संतुलित होना अनिवार्य है. 

Image Credit: MetaAI

दीवाली की रात जब दीपक जलाने से वातावरण में अग्नि तत्व की अधिकता होती है, तब इस अग्नि तत्व को काजल में समेटना लाभकारी माना जाता है.

Image Credit: Unsplash

इस प्रकार बने काजल में अग्नि तत्व होता है, जो आंखों के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होता है.

Image Credit: Unsplash

और देखें

राम से जुडी दीवाली लेकिन लक्ष्मी-गणेश की पूजा क्यों?

दीवाली पूजन के लिए नहीं खरीदनी चाहिए ऐसी लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति

कौन थीं बाबा वेंगा? जिसने की '2025 से शुरू दुनिया का अंत' भविष्यवाणी

दीवाली पर क्यों खरीदी जाती है लक्ष्मी-गणेश की नई मूर्ति?

Click Here