Byline- Subhashini Tripathi

बिना साबुन के भी गंदे बर्तन जाएंगे चमक, अपनाएं ये ट्रिक्स

Image credit: Pexels

कई बार डिशवॉश साबुन और लिक्विड खत्म हो जाता है. ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम आपको यहां बिना साबुन के बर्तन धोने के तरीके बताने जा रहे हैं.

Image credit: Pexels

 बेकिंग सोडा से भी आप बर्तन धो सकती हैं. बस आप पहले गरम पानी से बर्तन धो लीजिए फिर उसपर बेकिंग सोडा का छिड़काव कर लीजिए. 5 से 10 मिनट इसको बर्तनों पर लगाकर रखें.

Image credit: Pexels

आप एक बर्तन में गरम पानी लीजिए उसमें 2 बड़े चम्मच नमक और 1 नींबू का रस मिक्स कर लीजिए अब स्पंज की मदद से बर्तन साफ कर लीजिए. 

Image credit: Pexels

 वहीं, आप राख की मदद से भी बर्तन को साफ कर सकती हैं. पुराने समय में लोग इसी का इस्तेमाल करते थे. इससे कीटाणु बर्तन में नहीं जमा होते हैं.

Image credit: Pexels

चावल के पानी से भी आप बर्तन की सफाई कर सकती हैं. राइस वॉटर में स्टार्च और साइट्रिक एसिड पाया जाता है, जो चिकनाई को हटाने में मदद करता है.

Image credit: Pexels

 विनेगर की मदद से भी आप बर्तन को धो सकती हैं.1 कप पानी में 4-5 चम्मच सिरका डालकर मिलाएं. इसके बाद इस पानी को स्प्रे बॉटल में भरकर बर्तन पर स्प्रे करें.

और देखें

विंटर में पिंक ग्लो के लिए स्किन केयर रूटीन में शामिल करें एप्पल से बने ये बेहतरीन फेस मास्क

Beauty Tips: ब्लैक हेड्स से हैं परेशान, तो ट्राई करें ये चीजें

इन ड्रिंक्स के साथ करें Weight Control, रोजाना गर्म पानी में मिलाकर पिएं ये चीजें

Winter Hair Fall Tips: सर्दियों में होता है काफी ज़्यादा हेयर फॉल? तो इन बातों का रखें खास ध्यान

Click Here