चाय पत्ती सिर्फ चाय बनाने के ही काम नहीं आती बल्की इसे आप कई और जगहों पर भी कर सकते हैं यूज़
13/03/25
1. फटे होंठों के लिए स्क्रब: चाय पत्ती में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट होंठों को मुलायम बनाते हैं. बची हुई चाय पत्ती को शहद या नारियल तेल के साथ मिलाकर होंठों पर स्क्रब करें.
Image Credit: Unsplash
2. पौधों के लिए खाद: उपयोग की गई चाय पत्ती जैविक खाद का काम करती है. इसे सुखाकर मिट्टी में मिलाएं, जिससे पौधों की ग्रोथ बेहतर होगी.
Image Credit: Unsplash
3. फर्श और बर्तनों की सफाई: गीली चाय पत्ती से फर्श और बर्तनों को रगड़ने से दाग और चिकनाई आसानी से हट जाती है.
Image Credit: Unsplash
4. डार्क सर्कल्स हटाने में मददगार: टी बैग या बची हुई चाय पत्ती को ठंडा करके आंखों पर रखने से डार्क सर्कल और सूजन कम होती है.
Image Credit: Pexels
5. कपड़ों की दुर्गंध हटाने के लिए: सूखी चाय पत्ती को पाउच में डालकर अलमारी या जूतों में रखें, यह नमी सोखकर बदबू दूर करता है.
Image Credit: Unsplash
6. बालों के लिए कंडीशनर: ग्रीन टी या काली चाय के पानी से बाल धोने से बालों में चमक आती है और रूसी की समस्या कम होती है.
Image Credit: Unsplash
7. रसोई की बदबू दूर करने के लिए: बची हुई चाय पत्ती को धूप में सुखाकर फ्रिज या किचन के कोनों में रखने से बदबू दूर होती है.
Image Credit: Unsplash
औरदेखें
सर्दियों में गले की खराश(Sore Throat)दूर करने के 7 घरेलु उपाय
बच्चे की height को लेकर हैं चिंतित तो करें ये उपाय
देखिये, दुनिया की 10 इमारतें जो दिखती हैं जरा हटके
सर्दियों में करेंगे हल्दी का सेवन तो होंगे ये 7 गजब के फायदे