Story created by Renu Chouhan

यम का दीपक किस दिशा में रखा जाता है?

Image Credit: Unsplash

धनतेरस की शाम घर के दरवाजे के बाहर एक चौमुखी दीया जलाया जाता है. 

Image Credit: Unsplash

दीवाली के त्योहार के दौरान इस दीए का काफी महत्व होता है.

Image Credit: Unsplash

मान्यता है कि यम का दीपक जलाने से आगे आने वाले साल तक घर में अकाल मृत्यु नहीं होती. 

Image Credit: Unsplash

क्योंकि इस दीपक को जलाकर यमराज से ये प्रार्थना की जाती है कि वो इस घर से दूर रहें. 

Image Credit: Unsplash

ये यम का दीपक ये एक चौमुखी (चार मुंह वाला) आटे का दीया होता है, जिसे 4 बत्तियों के साथ जलाया जाता है.


Image Credit: Unsplash

दीपक जलाने के साथ खास मंत्र बोला जाता है, और फिर सही दिशा में रखा जाता है. 


Image Credit: Unsplash

दीपक की सही दिशा आपके घर से निकलते वक्त दरवाजे का बायां (लेफ्ट) और अंदर आते वक्त दायां (राइट) हिस्सा होता है. 


Image Credit: Unsplash

हर साल धनतेरस पर अपने घर के मुख्य दरवाजे की इसी दिशा में यम का दीपक रखें. 

और देखें

राम से जुडी दीवाली लेकिन लक्ष्मी-गणेश की पूजा क्यों?

दीवाली पर मां लक्ष्मी भगवान गणेश के दाएं बैठती हैं या बाएं? जानिए सही जवाब

दीवाली पूजन के लिए नहीं खरीदनी चाहिए ऐसी लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति

यम का दीपक जलाते वक्त बोलें ये मंत्र

Click Here