किस विटामिन की कमी से ज्यादा नींद आती है?

Story created by Renu Chouhan

25/08/2025

6-7 घंटे नींद पूरी होने के बाद भी हर वक्त बस सोते रहने का मन करता है.

Image Credit:  MetaAI

तो इसके पीछे शरीर में कुछ विटामिन की कमी हो सकती है. चलिए बताते हैं.

Image Credit:  MetaAI

Image Credit:  MetaAI

1. विटामिन B12 - इसकी कमी से हर वक्त थकान, कमज़ोरी और दिमाग में बस सोने के ख्याल आते हैं.

2. विटामिन D - इसकी कमी से शरीर सुस्त और थका-थका महसूस होता है. 

Image Credit:  MetaAI

3. विटामिन C - इस विटामिन की कमी से शरीर बहुत जल्दी थक जाता है और नींद आती है.

Image Credit:  MetaAI

4. विटामिन B9 - इसकी कमी के कारण शरीर में ऑक्सीजन की सप्लाई कम हो जाती है और हमेशा नींद और थकान महसूस होती है.

Image Credit:  MetaAI

5. आयरन और मैग्नीशियम - आयरन की कमी से एनीमिया होता है और बहुत नींद आने लगती है. वहीं, मैग्नीशियम की कमी नींद के पैटर्न को बिगाड़ देती है.

Image Credit:  MetaAI

और देखें

मन को कंट्रोल करने के आसान तरीके

खून की कमी दूर करने के लिए क्या खाएं?

छोटे बच्चों के पसीने में बदबू क्यों आती है?

बेलपत्र की चाय बनाने का आसान तरीका

Click Here