गर्मियों में इस तरह दूर करें फटी एड़ियों की दिक्कत
Image credit: Pexels
फटी एड़ियों की दिक्कत किसी भी मौसम में हो सकती है. ऐसे में रोजाना नारियल के तेल को एड़ियों पर मला जा सकता है. इससे एड़ियां ठीक होने लगती हैं.
Image credit: Pexels
गर्म पानी में एक कप शहद मिलाएं और पैरों को डुबोकर रखें. फटी एड़ियों की दिक्कत कम होती है और पैरों को जरूरी नमी मिलती है सो अलग.
Image credit: Pexels
बेकिंग सोडा को गर्म पानी में मिलाकर उसमें 15 मिनट एड़ियों को डुबोकर रखें. एड़ियां एक्सफोलिएट होती हैं और डेड स्किन सेल्स हट जाती हैं.
Image credit: Pexels
चावल के आटे में शहद और सफेद सिरका मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट से पैरों को स्क्रब करने पर फटी एड़ियां मुलायम होने लगती हैं.
Image credit: Pexels
एक चम्मच नींबू के रस में एक चम्मच नारियल का तेल और 5 चम्मच सी सॉल्ट मिला लें. इसे पैरों पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें. एड़ियों के फटने की दिक्कत कम होगी.
Image credit: Pexels
ओटमील में ऑलिव ऑयल और शहद मिलाकर मास्क तैयार करें. इस फूट मास्क को 20 मिनट लगाने के बाद धोकर हटाएं. एड़ियों के फटने की दिक्कत दूर होगी.
औरदेखें
विंटर में पिंक ग्लो के लिए स्किन केयर रूटीन में शामिल करें एप्पल से बने ये बेहतरीन फेस मास्क
Beauty Tips: ब्लैक हेड्स से हैं परेशान, तो ट्राई करें ये चीजें
इन ड्रिंक्स के साथ करें Weight Control, रोजाना गर्म पानी में मिलाकर पिएं ये चीजें
Winter Hair Fall Tips: सर्दियों में होता है काफी ज़्यादा हेयर फॉल? तो इन बातों का रखें खास ध्यान