कब्ज का देसी इलाज है ये, रोज़ाना रात को पीकर सोएं
Story created by Renu Chouhan
17/03/2025 पेट खराब तो पूरा शरीर खराब, ये बात सिर्फ वही समझ सकता है जो पेट की परेशानी से जूझ रहा हो.
Image Credit: MetaAI
इसी वजह से लोग रोज़ाना पेट साफ करने के लिए क्या-क्या नहीं करते.
Image Credit: Unsplash
Image Credit: Unsplash
लेकिन आज आपको एक ऐसा देसी इलाज बताते हैं, जिसे दादी-नानी के समय से इस्तेमाल में लाया जा रहा है.
और वो है दूध. आपको रोज़ाना रात को गुनगुना दूध पीना शुरू करना है.
Image Credit: Unsplash
सिर्फ दूध ही नहीं इस दूध में आपको 1 चम्मच देसी घी भी डालना है.
Image Credit: Unsplash
फिर आप देखना, कब्ज की कितनी भी पुरानी परेशानी हो...वो कुछ ही दिनों में ठीक हो जाएगी.
Image Credit: Unsplash
ये नुस्खा दादी-नानी भी इस्तेमाल में लाया करती थीं. और खुद ही नहीं बल्कि पूरे परिवार को भी दूध में घी डालकर पिलाया करती थीं.
Image Credit: Unsplash
इसीलिए कब्ज में कोई भी दवा खाने से पहले इस देसी इलाज को आजमा कर देखें.
Image Credit: Pixabay
और देखें
ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़
बार-बार आते हैं चक्कर, तो अपनी जेब में रखें ये चीज़
10 काम जिससे घर बैठे महिलाएं कमा सकती हैं लाखों
iPhone 16e: तस्वीरों में देखें Apple का सबसे किफायती फोन
Click Here