Created By - Subhashini Tripathi

100 साल जीने के लिए बदलिए अपनी लाइफस्टाइल 

 ताजे फल, सब्जियां, साबुत अनाज, और प्रोटीन शामिल करें डाइट में.

Image Credits: Pexels


 अच्छे वसा, जैसे ओमेगा-3 फैटी एसिड, जो मछली, अखरोट, और बीजों में पाए जाते हैं, का सेवन करें.

Image Credits: Pexels


30 मिनट से 1 घंटे की फिजिकल एक्टिविटी करें, जैसे योग, वॉकिंग, दौड़ना, तैराकी, या हल्की कसरत.

Image Credits: Pexels


ध्यान, प्राणायाम, योग, और गहरी सांसें लेने की आदतें तनाव को कम करने में मदद करती हैं.

Image Credits: Pexels


सकारात्मक सोच रखें, क्योंकि यह मानसिक और शारीरिक दोनों स्वास्थ्य के लिए जरूरी है.

Image Credits: Pexels


रात में  7 से 9 घंटे की नींद लें. अच्छी और भरपूर नींद शरीर और मस्तिष्क दोनों के लिए जरूरी है.

Image Credits: Pexels


और देखें

झड़ते बालों को मजबूत करें ऐसे 

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा 

इस तरह मजबूत बनेंगी हड्डियां 

Click Here

Image Credits: Pexels

वजन कम करने के लिए लो कैलोरी फूड्स को डाइट का हिस्सा बना सकते हैं. 

Image Credits: Pexels

गाजर से शरीर को एंटी-ऑक्सीडेंट्स समेत फाइबर भी मिलता है जो वजन घटाता है. 

Image Credits: Pexels

ब्रोकोली को खाने पर पेट लंबे समय तक भरा रहता है और फूड इंटेक कम होता है. 

Image Credits: Pexels

पालक एक लो कैलोरी फूड है जिसे वजन घटाने की डाइट में शामिल किया जा सकता है. 

Image Credits: Pexels

वजन कम करने के लिए पत्ता गोभी भी खाई जा सकती है. इसमें फाइबर होता है. 

Image Credits: Pexels

विटामिन सी से भरपूर शिमला मिर्च खाने से भी वजन कम हो सकता है.

और देखें

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

मॉनसून में चिपचिपी त्वचा ऐसे होगी ठीक 

चेहरा निखार देते हैं फलों के फेस पैक्स

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा

Click Here