नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा

Created By- Seema Thakur

मिलते हैं पोषक तत्व

चेहरे पर नारियल तेल लगाने पर स्किन को जरूरी फैटी एसिड्स और पोषक तत्व मिलते हैं जो स्किन को ग्लोइंग बनाने में मददगार साबित होते हैं. 

Image credit: Pexels

लगाएं सादा

नारियल का तेल चेहरे पर सादा भी लगाया जा सकता है. इससे स्किन को प्रोटीन और एंटी-बैक्टीरियल गुण भी मिलते हैं. 

Image credit: Pexels

नारियल तेल और दही

दही और नारियल के तेल को साथ मिलाकर चेहरे पर लगाया जा सकता है. इससे स्किन की अच्छी क्लेंजिंग हो जाती है. 

Image credit: Pexels

नारियल तेल और हल्दी

नारियल के तेल में हल्दी मिलाकर भी चेहरे पर मल सकते हैं. इससे स्किन के दाग-धब्बे हल्के होने लगते हैं. 

Image credit: Pexels

नारियल तेल और शहद

नारियल तेल और शहद को साथ मिलाकर लगाने पर त्वचा का रूखापन दूर होता है और स्किन मॉइश्चराज्ड होने लगती है. 

Image credit: Pexels

एलोवेरा

नारियल तेल में एलोवेरा जैल या ताजा एलोवेरा का गूदा मिलाकर लगाया जा सकता है. इससे चेहरा निखर उठता है.

Image credit: Pexels

और देखें

कमजोर शरीर को मजबूत बना देगा मेवा

चेहरा निखार देते हैं फलों के फेस पैक्स 

पपीते के साथ नहीं खानी चाहिए ये चीजें 

मॉनसून में चिपचिपी त्वचा होगी ठीक

Click Here