Created By- Seema Thakur
मॉनसून में चिपचिपी त्वचा इन चीजों से होगी ठीक
बरसात के मौसम में त्वचा जरूरत से ज्यादा चिपचिपी हो जाती है. इस चिपचिपाहट को हटाने के लिए मुल्तानी मिट्टी में खीरे का रस मिलाकर लगाया जा सकता है.
Image Credits: Pexels
खीरे और दही को साथ मिलाकर लगाने पर भी त्वचा से एक्सेस ऑयल हट जाता है. इससे त्वचा बेदाग और निखरी हुई नजर आती है.
Image Credits: Pexels
एलोवेरा का ताजा गूदा या एलोवेरा जैल लगाकर भी स्किन का ख्याल रखा जा सकता है. एलोवेरा स्किन को सूदिंग इफेक्ट्स देने में भी कारगर होती है.
Image Credits: Pexels
चेहरा बार-बार ऑयली ना हो इसके लिए चेहरे पर हर थोड़ी देर में हाथ ना लगाएं. हाथ लगाते रहने पर चेहरे पर ऑयल और गंदगी दोनों बढ़ते हैं.
Image Credits: Pexels
बरसात में 2 से 3 बार ही चेहरा धोना चाहिए. चेहरा चाहे कितना ही ऑयली हो लेकिन बार-बार धोने पर चिपचिपाहट कम होने के बजाय बढ़ने लगती है.
Image Credits: Pexels
इस बात का खास ध्यान रखें कि रात में सोने से पहले मेकअप को हटाकर सोएं. मेकअप लगाकर सोने पर स्किन पर क्लोग्ड पोर्स की दिक्कत बढ़ने लगती है.
Image Credits: Pexels
और देखें
आम के पत्तों से सेहत को मिलते हैं फायदे
बरसात में घुंघराले बालों की देखभाल
सूरजमुखी के बीज खाने के फायदे
शरीर को मजबूत बनाएगा सूखा मेवा
Click Here