Created By- Seema Thakur

इन सेलेब्रिटीज के स्लीक बन लुक्स हैं परफेक्ट

Insta/sobhitad

स्लीक बन एवरग्रीन हेयरस्टाइल है जो हमेशा ट्रेंड में बना रहता है. स्लीक बन किसी भी ओकेजन पर बना सकते हैं. बॉलीवुड डीवा अक्सर स्लीक बन में नजर आ जाती हैं. 

Insta/tarasutaria

तारा सुतारिया ने अपनी वाइट ड्रेस के साथ स्लीक बन बनाया है. स्लीक बन की खासियत होती है कि इसमें बाल यहां-वहां बिखरे नजर नहीं आते और तारा ने बिल्कुल ऐसा ही किया है. 

Insta/sukritigrover

सान्या मल्होत्रा का स्लीक बन उनके लहंगे पर चारचांद लगा रहा है.  सान्या का यह लोअर स्लीक बन उनपर खूब फब रहा है और स्टाइलिश लग रहा है. 

Insta/athiyashetty

अपने लुक को एन्हेंस करने के लिए आथिया शेट्टी भी अक्सर स्लीक बन लुक कैरी किए नजर आ जाती हैं. आथिया ने इस एंब्लिश्ड गाउन के साथ स्लीक बन बनाया हुआ है.

Insta/mrunalthakur

मृणाल ठाकुर ने अपने ब्लू ब्लेजर पर हाई स्लीक बन बनाया है. मृणाल का यह स्लीक बन उनपर बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है और उन्हें बोल्ड लुक दे रहा है. 

Insta/sobhitad

लुक्स को लेकर एंक्सपेरिमेंट्स करने से शोभिता धुलिपाला पीछे नहीं रहतीं. शोभिता ने ग्रीन ड्रेस के साथ स्लीक बन स्टाइल करके लुक कंप्लीट किया है.

और देखें

विंटर में पिंक ग्लो के लिए स्किन केयर रूटीन में शामिल करें एप्पल से बने ये बेहतरीन फेस मास्क

Beauty Tips: ब्लैक हेड्स से हैं परेशान, तो ट्राई करें ये चीजें

इन ड्रिंक्स के साथ करें Weight Control, रोजाना गर्म पानी में मिलाकर पिएं ये चीजें

Winter Hair Fall Tips: सर्दियों में होता है काफी ज़्यादा हेयर फॉल? तो इन बातों का रखें खास ध्यान

Click Here