गौतम बुद्ध से ले सकते हैं जीवन की ये 7 सीख, सफलता चूमने लगेगी कदम
Image credit: Pexels
प्रेम हर बाधा को दूर कर देता है, हर मुश्किल से पार दिला देता है. नफरत को नफरत से खत्म नहीं किया जा सकता, सिर्फ प्रेम से किया जा सकता है.
Image credit: Pexels
अच्छी सेहत का राज वर्तमान में जीना है. अपने बीते हुए कल या आने वाले कल पर ध्यानकेंद्रित करने के बजाय व्यक्ति को अपने आज पर फोकस करना चाहिए.
Image credit: Pexels
शब्दों में चोट करने और चोट भरने दोनों की ताकत होती है. जब अच्छी, दयालू बातें कही जाती हैं तो उनसे दुनिया बदल सकती है.
Image credit: Pexels
खुशियां बांटने से कभी खत्म नहीं होती हैं. कहते हैं एक मोमबत्ती हजारों मोमबत्तियां जला सकती है लेकिन उसकी लौ फीकी कम नहीं होती. इसी तरह खुशियां बांट देने से कम नहीं होतीं.
Image credit: Pexels
सभी के साथ दयालू रहना चाहिए. लोगों के प्रति सहानुभूति रखना, कृतज्ञता बनाए रखना और अपने शब्दों में मिठास रखना बेहद जरूरी है.
Image credit: Pexels
अपने भय से पार पाना जरूरी है. कभी ना सोचें कि आपका क्या होगा, ना किसी पर निर्भर रहें. जब आप हर मदद को ठुकराते हैं सिर्फ तभी आप मुक्त हो पाते हैं.
औरदेखें
विंटर में पिंक ग्लो के लिए स्किन केयर रूटीन में शामिल करें एप्पल से बने ये बेहतरीन फेस मास्क
Beauty Tips: ब्लैक हेड्स से हैं परेशान, तो ट्राई करें ये चीजें
इन ड्रिंक्स के साथ करें Weight Control, रोजाना गर्म पानी में मिलाकर पिएं ये चीजें
Winter Hair Fall Tips: सर्दियों में होता है काफी ज़्यादा हेयर फॉल? तो इन बातों का रखें खास ध्यान