माथे पर बिंदी लगाने के 7 फायदे
Story created by Renu Chouhan
06/08/2025
माथे पर बिंदी लगाना सिर्फ श्रृंगार ही नहीं बल्कि इसके कुछ सेहत से जुड़े फायदे भी हैं.
Image Credit: MetaAI
आज आपको माथे पर बिंदी लगाने के एक नहीं बल्कि 7 फायदों के बारे में बताते हैं.
Image Credit: MetaAI
1. एनर्जी - आंखों के बीच की जगह पर एनर्जी पॉइंट माना जाता है, और बिंदी उस जगह को केंद्रित करती है.
Image Credit: MetaAI
2. स्ट्रेस - माथे पर बिंदी लगाने से हर दिन ये एनर्जी पॉइंट दबता है, जिससे धीरे-धीरे स्ट्रेस में कमी आती है.
Image Credit: MetaAI
3. सिरदर्द - आयुर्वेदिक बिंदी जैसे चंदन या कुमकुम लगाने से माथे को ठंडक मिलती है और सिरदर्द नहीं होता.
Image Credit: MetaAI
4. चेहरे का ग्लो - बिंदी लगाने से एनर्जी पॉइंट दबता है जिससे चेहरे पर बेहतर ब्लड फ्लो होता है.
Image Credit: MetaAI
5. फोकस - बिंदी वाला स्थान आज्ञा चक्र कहलाता है, बिंदी लगाने से दिमाग को फोकस करने में मदद मिलती है.
Image Credit: MetaAI
इसीलिए घर में हर किसी को चंदन या कुमकुम और महिलाओं को बिंदी लगानी चाहिए.
Image Credit: MetaAI
वहीं, बिंदी लगाने से महिलाओं का चेहरा ज्यादा खूबसूरत लगता है.
Image Credit: MetaAI
और देखें
एक्सपर्ट ने बताया आखिर किस उम्र में कितने कदम चलना चाहिए?
1 महीने मेथी का पानी पीने से क्या होता है?
सूर्य की किरणों से विटामिन D लेने का सही समय क्या है?
खाली पेट किशमिश खाने के नुकसान
Click Here