Created By- Seema Thakur

समर हॉलिडे पर सेलेब्स के ये बिकिनी लुक्स करें ट्राई

Insta/ananyapanday

अनन्या पांडे इस फोटो में ब्लू स्विमसूट में नजर आ रही हैं. सामने से बकल डिजाइन वाले इस स्विमसूट को पहने अनन्या समुद्र किनारे खड़ी पोज दे रही हैं. 

Insta/nikki_tamboli

निक्की तंबोली ने इस ब्लैक लेपर्ड प्रिंट वाले ब्लू बिकिनी सेट को पूल के लिए पहना है. इस बिकिनी की स्वीटहार्ट नेकलाइन है. चंकी बैंगल्स के साथ निक्की ने अपना लुक पूरा किया. 

Insta/manushi_chhillar

मिस वर्ल्ड रह चुकीं मानुषी छिल्लर ने इस रेड बिकिनी सेट को पहनकर फोटोशूट कराया है. इस बिकिनी की हाल्टर नकलाइन है, टाई-अप डिटेलिंग है और बॉटम डबल लेयर डिजाइन है. 

Insta/rubinadilaik

रूबीना दिलैक का स्विमसूट लुक भी किसी से कम नहीं है. इस मोनोकिनी की प्लंजिंग नेकलाइन है और कमर पर बो में बंधी स्ट्रिप्स हैं. रुबीना ने लुक को कंप्लीट करने के लिए ऊपर से श्रग लिया हुआ है. 

Insta/shamasikander

शमा सिकंदर के इस नियोन स्विमसूट के क्या कहने. नियोन ग्रीन बिकिनी की प्लंजिंग नेकलाइन है जिसके साथ शमा ने मैचिंग बॉटम्स पहने हैं. शमा ने कोई एक्सेसरी कैरी नहीं की है.

Insta/sanyamalhotra_

पूल किनारे नजर आ रहीं सान्या मल्होत्रा ने रेड स्विमसूट पहना है. इस बिकिनी की प्लंजिंग हाल्टर नेकलाइन है और स्ट्रिंग्स डिजाइन का बिकिनी बॉटम है.

और देखें

विंटर में पिंक ग्लो के लिए स्किन केयर रूटीन में शामिल करें एप्पल से बने ये बेहतरीन फेस मास्क

Beauty Tips: ब्लैक हेड्स से हैं परेशान, तो ट्राई करें ये चीजें

इन ड्रिंक्स के साथ करें Weight Control, रोजाना गर्म पानी में मिलाकर पिएं ये चीजें

Winter Hair Fall Tips: सर्दियों में होता है काफी ज़्यादा हेयर फॉल? तो इन बातों का रखें खास ध्यान

Click Here