Byline- Subhashini Tripathi

आयुष मंत्रालय ने बताया आंखों की रोशनी बढ़ाने का नुस्खा

Image credit: pexels.com

आयुष मंत्रालय ने बताया कि खाना खाने के तुरंत  बाद गीले हाथों से आंखों की मसाज करनी चाहिए. इससे नजर मजबूत होती है. 

Image credit: pexels.com

वहीं, त्रिफला का काढ़ा भी आई साइट बूस्ट करने के लिए यूज कर सकते हैं.  त्रिफला चूर्ण को शहद और घी के साथ उपयोग करने से भी लाभ मिलता है.

Image credit: pexels.com

आप त्रिफला से आंखों को भी धुल सकते हैं. ऐसा करने पर आंखों की बीमारी दूर की जा सकती है.

Image credit: pexels.com

 आंख की परेशानी से बचने के लिए सुबह के वक्त मुंह में पानी भरकर आंखों पर साफ पानी के छपके मारिए.

Image credit: pexels.com

 वहीं, आप नियमित त्रिफला, घी, ज्वार, गेहूं, पुराने चावल, अनार, शतावरी, मूंग की दाल आदि का सेवन करिए.

Image credit: pexels.com

इसके अलावा अच्छी क्वालिटी के चप्पल-जूते पहनिए और तलवों की रात में मालिश करिए. 

और देखें

विंटर में पिंक ग्लो के लिए स्किन केयर रूटीन में शामिल करें एप्पल से बने ये बेहतरीन फेस मास्क

Beauty Tips: ब्लैक हेड्स से हैं परेशान, तो ट्राई करें ये चीजें

इन ड्रिंक्स के साथ करें Weight Control, रोजाना गर्म पानी में मिलाकर पिएं ये चीजें

Winter Hair Fall Tips: सर्दियों में होता है काफी ज़्यादा हेयर फॉल? तो इन बातों का रखें खास ध्यान

Click Here