रोज़ाना खाली पेट 1 अंजीर भिगोकर खाने के फायदे

Story created by Renu Chouhan

11/08/2025

मौसम कोई भी हो आपको रोज़ाना खाली पेट अंजीर भिगोकर जरूर खाना चाहिए.बताते हैं आपको अंजीर को भिगोकर खाने के फायदों के बारे में .

Image Credit:  Pixabay

अंजीर में भरपूर मात्रा में फाइबर, कैल्शियम, मैग्नीशियम और फास्फोरस होते हैं.

Image Credit:  Pixabay

Image Credit:  Pixabay

1. अंजीर में फाइबर की भरपूर मात्रा होती है जो लंबे समय तक पेट भरा रखता है और वजन घटाने में मदद करता है.

2. अंजीर ऑस्टियोपोरोसिस जैसी बीमारी में राहत दिलाने के साथ-साथ हड्डियों यानी जोड़ों में दर्द को कम करता है.

Image Credit:  Pixabay

3. अंजीर में भरपूर मात्रा में फाइबर होता है जो पाचन क्रिया को बेहतर बनाने में मदद करता है. 

Image Credit:  Pixabay

4. अंजीर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स खून को फिल्टर करने में मदद करता है.

Image Credit:  Pixabay

5. अंजीर में मौजूद पोटेशियम ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करता है और दिल को सेहतमंद बनाता है.

Image Credit:  Pixabay

कैसे खाएं - अंजीर को रोज़ाना रात को भिगोएं और सुबह इसके पानी को पहले पी लें और फिर अंजीर खा लें.

Image Credit:  MetaAI

भिगोकर ही क्यों - अंजीर को भिगोने से उसके पोषक तत्व बेहतर तरीके से अवशोषित होते हैं और पाचन पर बोझ नहीं पड़ता.

Image Credit:  MetaAI

और देखें

गाय vs भैंस का दूध : जानिए किसमें है ज्यादा प्रोटीन और कैल्शियम

घर से छिपकली भगाने के 7 आसान तरीके

पेट कम करने के लिए सबसे बढ़िया योग आसन

मिट्टी नहीं पानी में तेज़ी से उगते हैं ये 5 पौधे

Click Here