Story Created By: Ruchi Pant 

Image Credit: Pexels

हाथों की सही देखभाल घर पर ही करने के 7 तरीके

1. मॉइस्चराइज करें: रोज़ाना हाथ धोने के बाद हाथों पर मॉइस्चराइजर लगाएं. इससे त्वचा को नमी मिलेगी और रूखापन दूर होगा.

Image Credit: Pexels

2. सूरज से बचाव करें: धूप में बाहर जाते समय हाथों पर सनस्क्रीन लगाएं. इससे त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाया जा सकता है.

Image Credit: Pexels

3. गर्म पानी से बचें: हाथ धोते समय बहुत गर्म पानी का इस्तेमाल न करें. इससे त्वचा रूखी हो सकती है.

Image Credit: Pexels

4. मृत त्वचा हटाएं: सप्ताह में एक बार हाथों की स्क्रबिंग करें. इससे मृत त्वचा हटती है और त्वचा मुलायम रहती है.

Image Credit: Pexels

5. ग्लव्स का उपयोग करें: सफाई करते समय या रसायनों का उपयोग करते समय दस्ताने पहनें. इससे त्वचा को नुकसान से बचाया जा सकता है.

Image Credit: Pexels

6. हाथ धोने का सही तरीका अपनाएं: सौम्य साबुन का उपयोग करें और हाथ धोने के बाद उन्हें सुखाकर मॉइस्चराइज करना न भूलें.

Image Credit: Pexels

7. नाखूनों की देखभाल करें: नाखूनों को नियमित रूप से साफ रखें और काटें. क्यूटिकल ऑयल लगाएं ताकि नाखून मजबूत और चमकदार रहें.

Image Credit: Pexels

और देखें

सर्दियों में गले की खराश(Sore Throat)दूर करने के 7 घरेलु उपाय

बच्चे की height को लेकर हैं चिंतित तो करें ये उपाय

देखिये, दुनिया की 10 इमारतें जो दिखती हैं जरा हटके

सर्दियों में करेंगे हल्दी का सेवन तो होंगे ये 7 गजब के फायदे

Click Here