प्याज के छिलकों को दोबारा यूज़ करने के 7 आसान तरीके
18/02/2025
खाद(Compost) बनाने के लिए – प्याज के छिलके जैविक खाद में मिलाने से मिट्टी की उर्वरता बढ़ती है और पौधों को पोषण मिलता है.
Image Credit: Unsplash
2. हेयर केयर में इस्तेमाल – प्याज के छिलकों को पानी में उबालकर इसका उपयोग बाल धोने के लिए किया जा सकता है. इससे बाल मजबूत होते हैं और डैंड्रफ कम होता है.
Image Credit: Unsplash
3. पौधों के लिए जैविक खाद्य (Plant Fertilizer) – प्याज के छिलकों को पानी में भिगोकर उस पानी को पौधों में डालने से यह एक प्राकृतिक उर्वरक का काम करता है.
Image Credit: Unsplash
4. स्किन केयर के लिए – प्याज के छिलकों में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जिन्हें उबालकर त्वचा पर लगाने से स्किन ग्लोइंग और हेल्दी बनती है.
Image Credit: Pexels
5. पकवानों का रंग बढ़ाने के लिए – प्याज के छिलकों का उपयोग सूप, ग्रेवी और चावल को प्राकृतिक रंग देने के लिए किया जा सकता है.
Image Credit: Pexels
6. नेचुरल डाई (Natural Dye) के रूप में – कपड़ों और ऊन को रंगने के लिए प्याज के छिलकों से बना प्राकृतिक रंग इस्तेमाल किया जा सकता है.
Image Credit: Unsplash
7. घरेलू सफाई (Natural Cleaner) के लिए – प्याज के छिलकों का पानी सफाई के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे धातु की वस्तुएं चमकदार बनती हैं.
Image Credit: Unsplash
औरदेखें
सर्दियों में गले की खराश(Sore Throat)दूर करने के 7 घरेलु उपाय
बच्चे की height को लेकर हैं चिंतित तो करें ये उपाय
देखिये, दुनिया की 10 इमारतें जो दिखती हैं जरा हटके
सर्दियों में करेंगे हल्दी का सेवन तो होंगे ये 7 गजब के फायदे