Created By- Seema Thakur

आसानी से मल लाने में मदद करेंगे ये 6 टिप्स, पेट हो जाएगा साफ

Image credit: Pexels

कॉफी पीने पर बाउल मूवमेंट बढ़ सकती है जिससे तुरंत मलत्याग करने की इच्छा होने लगती है. हालांकि, कॉफी का जरूरत से ज्यादा सेवन करने से बचना चाहिए. 

 Image credit: Pexels

रात के समय एक गिलास गर्म दूध में 2 चम्मच घी मिलाकर पिया जाए तो अगली सुबह पेट आसानी से साफ हो जाता है. दूध और घी लैक्सेटिव्स की तरह काम करते हैं. 

Image credit: Pexels

प्रोबायोटिक्स से भरपूर दही के सेवन से कब्ज से छुटकारा मिल सकता है. दही को फलों के साथ भी खाया जा सकता है जिससे फाइबर भी मिल सके. 

Image credit: Pexels

सेब और अमरूद फाइबर से भरपूर होते हैं. इन फलों को खाने पर मलत्याग आसानी से हो सकता है. ये फल मल में भार लाने का काम करते हैं. 

Image credit: Pexels

सुबह उठते ही अगर गर्म पानी पी लिया जाए तो कब्ज से राहत मिल सकती है. इससे पेट आसानी से साफ होता है और मलत्याग भी सुचारू रूप से हो जाता है. 

Image credit: Pexels

ऑलिव ऑयल ल्बूब्रिकेंट की तरह काम करता है. सुबह एक चम्मच ऑलिव ऑयल पीने पर मलत्याग आसानी से हो सकता है और कब्ज दूर होती है. 

और देखें

विंटर में पिंक ग्लो के लिए स्किन केयर रूटीन में शामिल करें एप्पल से बने ये बेहतरीन फेस मास्क

Beauty Tips: ब्लैक हेड्स से हैं परेशान, तो ट्राई करें ये चीजें

इन ड्रिंक्स के साथ करें Weight Control, रोजाना गर्म पानी में मिलाकर पिएं ये चीजें

Winter Hair Fall Tips: सर्दियों में होता है काफी ज़्यादा हेयर फॉल? तो इन बातों का रखें खास ध्यान

Click Here