Byline- Seema Thakur

मच्छरों से तुरंत छुटकारा दिलाती हैं घर की ये 6 चीजें 

Image credit: Pexels

घर में मच्छरों ने आतंक मचा रखा है तो आप कपूर को जला सकते हैं. तकरीबन आधा घंटा कपूर जलाकर रखी जाए तो इसके धूएं से मच्छर फुर्र हो जाते हैं. 

Image credit: Pexels

मच्छरों को भगाने के लिए नींबू को आधा काटकर उसमें लौंग लगाएं. इस नींबू को घर के कोने-कोने में रख देने से मच्छरों से छुटकारा मिल जाता है. 

Image credit: Pexels

लहसुन का पानी तैयार करके मच्छरों पर छिड़का जा सकता है. लहसुन को कूटकर पानी में मिलाएं और इसे मच्छरों पर स्प्रे कर दें. इस पानी से मच्छर मर जाते हैं. 

Image credit: Pexels

अगर घर में कहीं पानी जमा रहता है और उसमें मच्छरों ने अंडे दे दिए हैं तो एक गिलास पानी में कॉफी पाउडर मिलाएं और इस घोल को मच्छर के अंडे वाले पानी में डाल दें. 

Image credit: Pexels

तुलसी के पौधे की सुगंध मच्छरों को दुर्गंध जैसी लगती है जिससे वे दूर भागते हैं. ऐसे में तुलसी का पौधा लगाने पर फायदा नजर आता है. पुदीने का पौधा भी लगा सकते हैं. 

Image credit: Pexels

मच्छरों का खात्मा करने के लिए सेब के सिरके में पानी मिलाकर इसे मच्छरों पर छिड़कें. इस पानी में विच हेजल भी मिलाया जा सकता है. 

और देखें

विंटर में पिंक ग्लो के लिए स्किन केयर रूटीन में शामिल करें एप्पल से बने ये बेहतरीन फेस मास्क

Beauty Tips: ब्लैक हेड्स से हैं परेशान, तो ट्राई करें ये चीजें

इन ड्रिंक्स के साथ करें Weight Control, रोजाना गर्म पानी में मिलाकर पिएं ये चीजें

Winter Hair Fall Tips: सर्दियों में होता है काफी ज़्यादा हेयर फॉल? तो इन बातों का रखें खास ध्यान

Click Here