मॉनसून दस्तक देने लगा है और दिल्ली बारिश से झमाझम भीग रही है. ऐसे में दिल्ली की ऐसी कुछ जगहें हैं जहां दोस्तों या फिर पार्टनर के साथ घूमने जा सकते हैं.
Image credit: Pexels
लौधी गार्डन बारिश के मौसम में खूबसूरत नजर आता है. इस जगह का प्राकृतिक सौंदर्य मन-मस्तिष्क में घर कर लेता है. ऐसे में बारिश वाले दिन यहां जरूर आएं.
Image credit: Pexels
सुहावनी हवाओं का मजा लेने के लिए हुमायुं का मकबरा घूमने निकला जा सकता है. छाया में बैठकर बारिश की बूंदे गिरती देखना बेहद अच्छा लगता है.
Image credit: Pexels
लाल किला और उसके आसपास घूमने के लिए भी बारिश का मौसम परफेक्ट है. आम दिनों में यहां मजा आता है, लेकिन बारिश में बात ही कुछ और होती है.
Image credit: Pexels
कुतुब मीनार के आसपास बारिश में घूमना बेहद अच्छा लगता है. आप चाहे तो पास ही स्थित मेहरौली आर्कियोलॉजिकल पार्क भी जा सकते हैं.
Image credit: Pexels
अगर आप घूमते हुए बारिश में भीगना भी चाहते हैं तो इंडिया गेट चले जाइए. बारिश में भीगने के बाद गर्म चाय पीने पर दिल को सुकून महसूस होने लगेगा.
औरदेखें
विंटर में पिंक ग्लो के लिए स्किन केयर रूटीन में शामिल करें एप्पल से बने ये बेहतरीन फेस मास्क
Beauty Tips: ब्लैक हेड्स से हैं परेशान, तो ट्राई करें ये चीजें
इन ड्रिंक्स के साथ करें Weight Control, रोजाना गर्म पानी में मिलाकर पिएं ये चीजें
Winter Hair Fall Tips: सर्दियों में होता है काफी ज़्यादा हेयर फॉल? तो इन बातों का रखें खास ध्यान