कन्याकुमारी जा रहे हैं तो इन 5 जगहों की जरूर करें सैर
Image credit: Pexels
भारत के दक्षिण में स्थित कन्याकुमारी प्राकृतिक सौंदर्य, इतिहास, संस्कृति और आधुनिकीकरण का अद्भुत मिश्रण है. यहां देखिए कन्याकुमारी के बेस्ट टूरिस्ट प्लेसेस.
Image credit: istock
विवेकानंद रॉक मेमोरियल कन्याकुमारी के लोकप्रिय स्थलों में से एक है. यहीं स्वामी विवेकानंद को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी. इस जगह पर शांति और आध्यात्म के लिए जाया जा सकता है.
Image credit: istock
तिरुवल्लुवर की मूर्ति कन्याकुमारी के बेस्ट टूरिस्ट अट्रेक्शंस में शामिल है. यह तमिल साहित्य के सर्वश्रेष्ठ कार्यों में से एक तिरुक्कुल के लेखक तिरुवल्लुवर की मूर्ति है.
Image credit: istock
थिरपराप्पु जलप्रपात कन्याकुमारी की बेस्ट डेस्टिनेशंस की गिनती में आता है. यहां दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ झरने के ताजा पानी का मजा उठाया जा सकता है.
Image credit: istock
आवर लेडी ऑफ रैनसम चर्च भी देखने जाया जा सकता है. यहां एक से बढ़कर एक शिल्पकला देखने को मिलती है जिससे नजरें हटाना मुश्किल हो जाता है.
Image credit: istock
थानुमलयन मंदिर को स्थानुमलयन कोविल के नाम से भी जाना जाता है. इस मंदिर की सुंदरता अतुल्य है जिसे देखने देश के कोने-कोने से लोग आते हैं.
औरदेखें
विंटर में पिंक ग्लो के लिए स्किन केयर रूटीन में शामिल करें एप्पल से बने ये बेहतरीन फेस मास्क
Beauty Tips: ब्लैक हेड्स से हैं परेशान, तो ट्राई करें ये चीजें
इन ड्रिंक्स के साथ करें Weight Control, रोजाना गर्म पानी में मिलाकर पिएं ये चीजें
Winter Hair Fall Tips: सर्दियों में होता है काफी ज़्यादा हेयर फॉल? तो इन बातों का रखें खास ध्यान