Created By- Seema Thakur

अक्षय तृतीया पर श्री रामलला के भोग में पहुंचा 11000 हापुस आम 


पंचांग के अनुसार, वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया के नाम से जाना जाता है. हिंदू धर्म में इस दिन को अत्यधिक शुभ मानते हैं.


अक्षय तृतीया के अवसर पर रामलला को 11000 हापुस आमों का भोग लगाया गया है. यह भोग महाराष्ट्र राज्य के पुणे महानगर से अक्षय तृतीया पर पहुंचा है.


रामलला के भोग के लिए 11000 हापुस आम और मौसमी फलों का टोकरा सहित आम रस की बोतलें भी आईं. हापुस को आमों की सबसे अच्छी प्रजातियों में से एक माना जाता है. 

Insta/shriramteerthkshetra

बीती 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी और मंदिर में श्रीराम के बाल स्वरूप की मूर्ति स्थापित की गई. 

Insta/shriramteerthkshetra

इसके पश्चात रामनवमी पर रामलला को सूर्य से तिलक कराया गया था. सूर्य तिलक के दौरान सूर्य की किरणें रामलला के ललाट पर सुशोभित हुईं.

Insta/shriramteerthkshetra

यह प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला का पहला सूर्य तिलक था. इसे वैज्ञानिक तकनीक से संपन्न किया गया. लगभग 10 हजार श्रद्धालु इस दिन अयोध्या पहुंचे. 

और देखें

विंटर में पिंक ग्लो के लिए स्किन केयर रूटीन में शामिल करें एप्पल से बने ये बेहतरीन फेस मास्क

Beauty Tips: ब्लैक हेड्स से हैं परेशान, तो ट्राई करें ये चीजें

इन ड्रिंक्स के साथ करें Weight Control, रोजाना गर्म पानी में मिलाकर पिएं ये चीजें

Winter Hair Fall Tips: सर्दियों में होता है काफी ज़्यादा हेयर फॉल? तो इन बातों का रखें खास ध्यान

Click Here