Story Created By: Ruchi Pant 

Image Credit: Unsplash

पसीने की बदबू को रोकने के 10 घरेलू उपाय

25/03/25

नींबू का रस: नींबू में नेचुरल एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं. नहाने से पहले दोनों बगलों में नींबू रगड़ें, कुछ देर बाद धो लें.

Image Credit: Unsplash

बेकिंग सोडा: एक चुटकी बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर बगलों पर लगाएं. यह दुर्गंध को रोकता है और बैक्टीरिया को खत्म करता है.

Image Credit: Unsplash

सेब का सिरका (Apple Cider Vinegar): इसे कॉटन से बगलों पर लगाएं. यह शरीर के pH लेवल को संतुलित करता है और दुर्गंध रोकता है.

Image Credit: Unsplash

नहाने में नीम के पत्ते: नहाने के पानी में नीम की पत्तियाँ उबालकर मिलाएं. यह बैक्टीरिया को खत्म करता है.

Image Credit: Unsplash

अल्कोहल-फ्री डिओड्रेंट या पाउडर का इस्तेमाल करें: ज़्यादा तेज़ परफ्यूम या डिओड्रेंट के बजाय हल्के और स्किन-फ्रेंडली प्रोडक्ट्स का उपयोग करें.

Image Credit: Unsplash

रोज़ाना नहाएं (दिन में 2 बार भी ज़रूरत हो तो): साफ़-सफाई सबसे ज़रूरी है. गर्मियों में रोज़ाना अच्छे साबुन से नहाना चाहिए.

Image Credit: Unsplash

कॉटन के कपड़े पहनें: शरीर को हवा लगने दें. ढीले और सूती कपड़े पसीना सोखते हैं और बदबू कम करते हैं.

Image Credit: Unsplash

पानी खूब पिएं: पानी शरीर को अंदर से डिटॉक्स करता है और पसीने की बदबू कम होती है.

Image Credit: Unsplash

बेलपत्र या चंदन का उबटन: बेल या चंदन पाउडर को गुलाबजल में मिलाकर बगलों पर लगाएं. यह खुशबूदार भी होता है और ठंडक भी देता है.

Image Credit: Unsplash

तेज मसाले और प्याज-लहसुन कम खाएं: इनसे भी शरीर की गंध पर असर पड़ता है.

Image Credit: Unsplash

और देखें

सर्दियों में गले की खराश(Sore Throat)दूर करने के 7 घरेलु उपाय

बच्चे की height को लेकर हैं चिंतित तो करें ये उपाय

देखिये, दुनिया की 10 इमारतें जो दिखती हैं जरा हटके

सर्दियों में करेंगे हल्दी का सेवन तो होंगे ये 7 गजब के फायदे

Click Here