@Instagram/saanandverma 
31/08/2024
Byline Renu Chouhan

सिक्किम की सबसे खूबसूरत 7 जगहें

Image Credit: Pixabay

भारत की सबसे साफ और खूबसरत जगहों में से एक राज्य है सिक्किम.

Image Credit: Pixabay

अगर आप इस राज्य में जाने का प्लान बना रहे हैं तो ये लिस्ट एक बार जरूर देख लें.

Image Credit: NDTV

चार धाम - सिक्किम की पॉपुलर जगहों में से एक है नामची में मौजूद चार धाम, यहां आपको 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन हो जाएंगे.

Image Credit: Pixabay

टाइगर हिल - सिक्किम की इस जगह आपको माउंट एवरेस्ट और कंचनजंगा के बीच का खूबसूरत नज़ारा देखने को मिलेगा.

Image Credit: Pixabay

नाथंग घाटी - आपने बर्फ के बीच लटके रंग-बिरंगे रिबन और याक की तस्वीर गूगल पर जरूर देखी होगी, ये तस्वीरें नाथंग घाटी की ही होती हैं.

Image Credit: Pixabay

रवांगला - साउथ सिक्किम में मौजूद ये जगह बहुत ही खूबसूरत है, आप यहां विंटर सीज़न में बर्फ से ढकी वादियों का खूबसूरत नज़ारा एन्जॉय कर सकते हैं.

Image Credit: Pixabay

जुलुक - अगर आपको सिक्किम में शांति और सुकून चाहिए तो आप इस गांव को एक्सप्लोर कर सकते हैं. साथ ही यहां तक पहुंचने वाला सफर भी बहुत खूबसूरत है.

Image Credit: Pixabay

युमथांग - सिक्किम की इस जगह बहुत ही खूबसूरत फूल आपको देखने को मिल जाएंगे.

Image Credit: Pixabay

गुरुडोंगमार घाटी - तिब्बत और चीन की सीमा पर मौजूद ये घाटी सर्दियों में बर्फ से ढक जाती है और बहुत ही खूबसूरत लगती है.

और देखें

ड्राय फ्रूट्स रातभर भिगो कर ही क्यों खाने चाहिए?

click here