Image: AI

Byline: Deeksha Singh

विटामिन D की कमी क्यों होती है?

विटामिन D की कमी आजकल बहुत आम हो गई है, खासकर युवाओं और बुज़ुर्गों में. 

विटामिन D

Image: AI

सूरज की रोशनी होते हुए भी शरीर में इसकी कमी क्यों हो जाती है? आइए जानें इसके पीछे के कारण.

Image: AI

विटामिन D का सबसे बड़ा स्रोत सूरज की रोशनी है. लेकिन आजकल लोग धूप में निकलते ही नहीं. इससे शरीर में विटामिन D नहीं बन पाता.

धूप से दूरी

Image: Unsplash

दूध, अंडा, मछली, मशरूम जैसे फूड में ही विटामिन D होता है. शाकाहारी और जंक फूड खाने वालों को अक्सर इसकी कमी हो सकती है.

गलत खानपान

Image: Unsplash

सनस्क्रीन हमारी त्वचा को सूरज से बचाता है, लेकिन ज्यादा इस्तेमाल करने से विटामिन D बनने में रुकावट आ सकती है.

ज्यादा सनस्क्रीन लगाना

Image: Unsplash

बुज़ुर्गों की त्वचा में विटामिन D बनाने की क्षमता कम हो जाती है. इसलिए उम्र के साथ इसकी कमी आम हो जाती है.

उम्र बढ़ना

Image: Unsplash

मोटे लोगों में विटामिन D फैट में फंस जाता है. लिवर, किडनी और आंतों की बीमारियां भी कमी का कारण हैं.

मोटापा और बीमारियां

Image: Unsplash

डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें.

नोट

Video Credit: Getty

और देखें

आंखों की रोशनी बढाने वाले फूड्स 

मसाला रवा इडली रेसिपी

गार्लिक बटर नान रेसिपी

पालक खाने का सही तरीका

ndtv.in/food