Image: Unsplash

Byline: Aradhana Singh

नवरात्रि में मां दुर्गा को भूलकर भी न चढ़ाएं ये चीजें

आज 3 अक्तूबर से शारदीय नवरात्रि की शुरूआत हो गई है जो, 11 अक्टूबर को नवमी पूजन के साथ समाप्त होगी.

नवरात्रि तिथि

Image: Unsplash

इस साल 3 अक्तूबर को 12 बजकर 19 मिनट से लेकर 4 अक्टूबर को दोपहर 2 बज कर 58 मिनट तक प्रतिपदा तिथि रहेगी. 

मुहूर्त 

Image: Unsplash

माता को तरह-तरह की चीजों का भोग लगाते हैं. लेकिन कुछ चीजें ऐसी हैं जिनको भूलकर भी माता को नहीं चढ़ाना चाहिए. 

क्या नहीं चढ़ाएं

Image: Unsplash

माता रानी की पूजा में ताजे फल चढ़ाना चाहिए. घर में रखे कई दिन के बासी फलों को भोग में नहीं चढ़ाना चाहिए.

पुराने फल

Image: Unsplash

 माता की पूजा के लिए कभी भी अपवित्र स्थान से लाए फूलों का उपयोग नहीं करना चाहिए. माना जाता है कि देवी को नीचे गिरे फूलों को भी नहीं चढ़ाना भी चाहिए.

अपवित्र फूल

Image: Unsplash

नवरात्रि के दौरान माता की पूजा में भूलकर तुलसी के पत्ते नहीं चढ़ाना चाहिए. ये माता की पूजा में वर्जित मानी जाती है. 

तुलसी

Image: Unsplash

नवरात्रि में भूलकर भी तामसिक भोजन का सेवन न करें. इस दौरान सात्विक चीजें का ही सेवन करें.

तामसिक भोजन

Image: Unsplash

सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.

नोट

Image: Unsplash

और देखें

आंखों की रोशनी बढाने वाले फूड्स 

मसाला रवा इडली रेसिपी

गार्लिक बटर नान रेसिपी

पालक खाने का सही तरीका

ndtv.in/food