Image Credit: AI

Byline: Deeksha Singh



भीगी किशमिश और काले चने खाने के फायदे

काला चना प्रोटीन का अच्छा सोर्स हैं. ये आयरन, फॉस्फोरस, कैल्शियम, विटामिन सी, मैग्नीशियम, डायटरी फाइबर, पोटेशियम जैसे पोषक तत्वों से भरपूर है.

काला चना

Image Credit: AI

वहीं बात करें किशमिश की तो, भीगी किशमिश में आयरन समेत कई न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं. इसलिए इसका सेवन सेहत के लिए लाभदायी होता है. 

भीगी किशमिश

Image Credit: AI

जब काला चना और किशमिश दोनों को भिगोकर खाना काफी अच्छा माना जाता है. आइए जानते हैं इसका सेवन करने के फायदे.

फायदे

Image Credit: AI

रातभर भीगी किशमिश और काले चने का सेवन शरीर में आयरन की कमी को दूर करने में मदद करेगा. खासकर एनीमिया वाले लोगों के लिए खाली पेट इसका सेवन लाभदायी है.

खून की कमी

Image Credit: Unsplash

रातभर भीगे चने और किशमिश का सुबह खाली पेट सेवन ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करेगा. 

ब्लड प्रेशर

Image Credit: Unsplash

चने में प्रोटीन होता है और किशमिश कई मिनरल्स से भरपूर होती है. ऐसे में इन दोनों का सुबह खाली पेट सेवन हड्डियों को मजबूत कर आपको एनर्जेटिक बनाएगा.

स्ट्रांग मसल्स एंड बोन्स

Image Credit: Unsplash

जो लोग फिटनेस फ्रीक हैं उनके लिए सुबह किशमिश और भीगे चनों का सेवन फायदेमंद होता है. ये वजन कम करने में भी मदद करता है.

फिटनेस 

Image Credit: Unsplash

और देखें

आंखों की रोशनी बढाने वाले फूड्स 

मसाला रवा इडली रेसिपी

गार्लिक बटर नान रेसिपी

पालक खाने का सही तरीका

ndtv.in/food