Image: Unsplash

Byline: Aradhana Singh

क्या आप जानते हैं अंबा हल्दी के फायदे?

न्यूट्रिशनिस्ट निधि चौधरी ने बताया, अंबा हल्दी में एंटी-फंगल, एंटी-बैक्टीरिया के अलावा एंटी-ऑक्सीडेंट्स तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. 

न्यूट्रिशनिस्ट

Image: Unsplash

अंबा हल्दी लाइपोक्सिनेज और इंड्यूसिबल लेवल को कम करने में बहुत ही बेहतर तरीके से काम करती है. 

फायदे

Image: Unsplash

अंबा हल्दी सूजन कम करने के साथ जोड़ों के दर्द में भी आराम देती है. 

दर्द

Image: Unsplash

अगर आपके शरीर में कोई पुरानी चोट या पुराना दर्द है तो इसमें अंबा हल्दी बेहद ही आराम देने का काम करती है. 

चोट

Image: Unsplash

अंबा हल्दी के सेवन से कोलेस्ट्रॉल लेवल को भी सही बनाए रखने में मदद मिलती है. 

कोलेस्ट्रॉल लेवल

Image: Unsplash

अंबा हल्दी व्यक्ति को डिप्रेशन से दूर रखने के साथ सेहतमंद बनाए रखने का काम करती है.

डिप्रेशन

Image: Unsplash

अंबा हल्दी को डाइट में कई तरह से शामिल कर सकते हैं. इसे आप आधा पानी और आधा दूध के साथ ले सकते हैं.

दूध और पानी

Image: Unsplash

अंबा हल्दी को आप काली मिर्च के साथ उबाल लें. फिर इसे छानकर ठंडा होने पर सेवन कर लें.

काली मिर्च

Image: Unsplash

और देखें

आंखों की रोशनी बढाने वाले फूड्स 

मसाला रवा इडली रेसिपी

गार्लिक बटर नान रेसिपी

पालक खाने का सही तरीका

ndtv.in/food