Image credit: ANI

Byline: Aishwarya Gupta

चुभती-जलती गर्मी से राहत दिलाएंगी नींबू से बनी ये देसी ड्रिंक्स, पेट की गर्मी को भी करेगा शांत

07/06/2024

Image credit: Pexels 

गर्मियों में मौसम में घर से बहार निकलना खतरे से खाली नहीं होता. ऐसे में अपने आपको और अपने शरीर को प्रोटेक्ट रखना काफी ज़रूरी है.

Image credit: ANI

Image credit: Pexels 

डिहाइड्रेशन के चलते अक्सर लोगों को थकान, कमजोरी, सिरदर्द, गैस, एसिडिटी, उल्टी या कब्ज की समस्या हो जाती है. 

Image credit: Pexels 

ऐसे में, लू यानी हीट स्ट्रोक के लक्षणों से बचने के लिए डाइट में नींबू का इस्तेमाल काफी लाभकारी हो सकता है.

Image credit: Pexels 

नींबू की शिकंजी या पानी तो आपने भी कई बार पिया होगा, लेकिन अब हम आपको ऐसी 4 ड्रिंक्स बताएंगे जो आपकी बॉडी को हाइड्रेटेड और कूल रखेगा. 

Image credit: Pexels 

गर्मियों में दूध वाली चाय की जगह आप एक बार लेमन आइस्ड टी पीकर देखिए. यह गले को तर करके अंदर से ठंडक का अहसास कराती है. 

Image credit: Pexels 

इसे बनाने के लिए आप एक पैन में पानी लें और इसे उबालने के बाद इसमें टी बैग डाल दें और 5 मिनट के लिए छोड़ दें. अब इसमें लेमन जूस और शुगर एड करें और फ्रिज में रखकर ठंडा करके पिएं.

Image credit: Pexels 

नींबू और वाटरमेलन की मदद से रिफ्रेशिंग कूलर तैयार कर सकते हैं. इससे शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी तो दूर होगी ही, साथ ही एनर्जी भी मिलेगी. 

Image credit: Pexels 

इसे बनाने के लिए आपको तरबूज के टुकड़ों को ब्लेंड करने के बाद छानकर एक गिलास में निकाल लेना है. फिर इसमें नींबू का रस एड करें और फिर चीनी और बर्फ मिलाकर ठंडा-ठंडा पिएं.

Image credit: Pexels 

गर्मियों में बॉडी तो कूल रखने के लिए नींबू और पुदीना का ड्रिंक यानी मिंट लेमोनेड भी काफी बढ़िया रहता है.

Image credit: Pexels 

इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक गिलास में लेमन जूस लें और फिर इसमें पुदीने की पत्तियों का रस या इसे क्रश करके एड करें. 

Image credit: Pexels 

इसके बाद इसमें काला नमक, सोडा और चीनी एक करें. बस तैयार है आपका शानदार मिंट लेमोनेड, जिसे पीकर शरीर को अंदर से ठंडक मिलती है.

और देखें

मां अन्‍नपूर्णा हो जाएंगी खुश, अगर चमकेगा आपका किचन काउंटर...पर कैसे?

खाली पेट नहीं खानी चाहिए ये चीजें... डाइजेशन पर पड़ सकता है असर, झेलनी पड़ सकती है एसिडिटी 

कूलर भी देगा AC जैसी हवा, अगर नहीं करेंगे ये गलती 

इंस्टाग्राम Reels Viral करने के लिए 5 जोरदार ट्रिक्स

Click Here