कूलर भी देगा AC जैसी हवा, अगर नहीं करेंगे ये गलती

Image credit: Unsplash

AC नहीं अब कूलर: यहां दिए जा रहे 5 टिप्स की मदद से आपका कूलर भी AC जैसी ठंडी हवा देगा. 

Image credit: Unsplash

वेंटिलेशन- आपका कूलर ठंडी हवा तब ही देगा जब उसे बाहर की खुली हवा मिलेगी, इसीलिए आपके कूलर का बाहरी हिस्सा बाहर ही होना चाहिए. 

Image credit: Unsplash

खिड़की पर रखें: कूलर रखने की सबसे बेस्ट जगह होती है खिड़की. घर के अंदर कूलर न रखकर बाहर खिड़की पर रखें.

Image credit: Unsplash

घास लगाएं- कूलर में लगने वाली घास को हर सीज़न चेंज करें, ऐसा करने से हवा की क्वालिटी बढ़िया बनी रहती है. 

Image credit: Unsplash

बर्फ: कूलर के अंदर बर्फ डालने से उसका पानी ठंडा बना रहता है और हवा भी ठंडी आती है.

Image credit: Unsplash

लाइट्स ऑफ: पीला बल्ब हो या ट्यूबलाइट, इन्हें ऑफ करके कूलर चलाने से हवा और ठंडी बनी रहती है.   

Image credit: Unsplash

पेड़-पौधे: अगर आपका कूलर पेड़-पौधे के पास होगा, उतनी हवा ठंडी और प्रदूषण फ्री होगी.

Image credit: Unsplash

और देखें

हिमाचल प्रदेश की 7 खूबसूरत जगहें जो ज्यादा लोगों को नहीं पता

अनोखे प्रसाद के लिए प्रसिद्ध हैं भारत के ये 5 मंदिर

उत्तराखंड की 7 खूबसूरत जगहें जहां गिरती है बर्फ

जून-जुलाई में घूमने के लिए 10 बेहतरीन जगहें

Click Here