Byline- Shikha Sharma

मां अन्‍नपूर्णा हो जाएंगी खुश, अगर चमकेगा आपका किचन काउंटर...पर कैसे?

कहते हैं किचन में मां अन्‍नपूर्णा रहती है, ऐसे में इसकी साफ-सफाई न की जाए, तो अन्‍नपूर्णा की कृपा से आप महरूम रह सकते हैं.

Image credit: NDTV

किचन में सबसे अहम होता है इसका काउंटर. इसपर गंदगी न केवल खाने को दूषित करती है, बल्कि आपकी सेहत को भी नुकसान पहुंचाती है. 

Image credit: Unsplash

ऐसे में आइए आपको बताते हैं किचन काउंटर को क्‍लीन रखने के ऐेसे टिप्‍स, जो शायद आपने पहले कभी अपनाए नहीं होंगे.

Image credit: Unsplash

डिश सोप की कुछ बूंदों को गर्म पानी में डालें. इस घोल की कुछ बूंदों और एक हार्ड ब्रश से किचन काउंटर पर फिरा दें.

Image credit: Unsplash

गुनगुने पानी में ताजा नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलाएं. इसे अपने काउंटर पर छिड़कें और साफ शेल्‍फ के लिए स्क्रब करें.

Image credit: Unsplash

3 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा को 2 कप सफेद सिरके के साथ मिलाएं. अब इसे काउंटर पर कुछ मिनट तक लगा रहने दें और जादू देखने के लिए स्क्रब करें.

Image credit: Unsplash

पानी में गुलाब जल, नींबू का रस और सिरका मिलाएं और अपने काउंटर को इससे साफ करें. किचन खुशबू के साथ-साथ साफ भी हो जाएगी.

Image credit: Unsplash

सफेद सिरका एक प्राकृतिक कीटाणुनाशक है. इसमें एसिटिक एसिड होता है, यह ग्रीस और गंदगी को हटाने में भी बहुत अच्छा है.

Image credit: Unsplash

और देखें

 खाली पेट नहीं खानी चाहिए ये चीजें... डाइजेशन पर पड़ सकता है असर, झेलनी पड़ सकती है एसिडिटी 

Click here