Image: Unsplash

Byline: Aradhana Singh

धनिया का पानी
पीने के फायदे

किचन में मौजूद धनिया एक ऐसा मसाला है, जिसे फ्रेश और ड्राई दोनों तरह से इस्तेमाल किया जाता है.

धनिया पानी

Image: Unsplash

धनिया का पानी पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है और गैस, कब्ज, एसिडिटी जैसी समस्याओं से राहत दिला सकता है. 

पाचन

Image: Unsplash

धनिया के पानी में कैलोरी कम होती है और यह मेटाबॉलिज्म को तेज करता है, जिससे वजन को कम करने में मदद मिल सकती है. 

वजन घटाने

Image: Unsplash

धनिया का पानी ब्लड शुगर के लेवल को कंट्रोल करने में मददगार है, जिससे यह डायबिटीज रोगियों के लिए फायदेमंद है.

ब्लड शुगर

Image: Unsplash

धनिया का पानी एक प्राकृतिक डाइयूरेटिक के रूप में काम करता है, जो यूरिन को साफ करने में मददगार है. 

यूरिनरी ट्रैक्ट

Image: Unsplash

धनिया का पानी स्किन को साफ और चमकदार बनाने में मददगार है. इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं. 

स्किन

Image: Unsplash

धनिया में मौजूद विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में मददगार हैं. 

इम्यूनिटी

Image: Unsplash

डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें.

नोट

Image: Unsplash

और देखें

आंखों की रोशनी बढाने वाले फूड्स 

मसाला रवा इडली रेसिपी

गार्लिक बटर नान रेसिपी

पालक खाने का सही तरीका

ndtv.in/food