बिना पेट वाली
फूड ब्लॉगर नताशा डिड्डी का निधन,
कौन थीं वो...

Image: Insta/thegutlessfoodie

Byline: Anita Sharma

'गटलेसफूडी' के नाम से मशहूर फूड ब्लॉगर नताशा डिड्डी का 24 मार्च को निधन हो गया. वह 50 साल की थीं.

Image: Insta/thegutlessfoodie

उनके निधन की खबर की पुष्टि उनके पति ने इंस्टाग्राम पर की. "दिल दहला देने वाली घोषणा… डिड्डी के पति ने द गटलेसफूडी के ऑफिशियल हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा.

Image: Insta/thegutlessfoodie

उनके पति ने लिखा, “मैं यह भी जानता हूं कि उसे अपने फैंस के साथ सीधे बातचीत करना पसंद था और वह हमेशा यह जरूरी मानती थी कि जो कोई भी उसके संपर्क में है, उसे जवाब देने का प्रयास करती थी.

Image: Insta/thegutlessfoodie

पोस्ट में कहा गया है कि उन्हें कई कार्यक्रमों और हमारी कई यात्राओं के दौरान सालों तक अपने फैंस से मिलने में बहुत आनंद आया.

Image: Insta/thegutlessfoodie

फूड ब्लॉगर ने कथित तौर पर 2018 में एक ट्यूमर के कारण अपना पेट खो दिया. डिड्डी को पेट के बिना जीवित रहने के लिए कई डाइट रिस्ट्रिक्शन का सामना करना पड़ा. 

कौन थीं नताशा डिड्डी?

Image: Insta/thegutlessfoodie

वह थोड़ा-थोड़ा करके खाती थीं. हालांकि, उन्होंने अपनी लंबी बीमारी को एक अवसर में बदल दिया और घर का बना खाना खाने के प्रति अपने जुनून को तलाश कर अपना नाम कमाया.

Image: Insta/thegutlessfoodie

मीडिया रिपोट्स की मानें तो उन्होंने अपने लिए बनाए गए भोजन से खुद को ठीक किया और अपनी इस यात्रा को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर किया. 

Image: Insta/thegutlessfoodie

वे लोगों को यह एहसास हो कि अच्छा, साफ-सुथरा, घर का बना खाना ही अच्छा है.

Image: Insta/thegutlessfoodie

और देखें

कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के लक्षण और उपाय

खाली पेट आंवला और शहद खाने के फायदे

विटामिन बी12 की कमी के लक्षण

कब्ज के लिए 5 घरेलू उपचार

ndtv.in/health