Story Created By: Ruchi Pant 

Image Credit: Unsplash

1 कप संतरे से घर पर बनाएं हेल्दी और टेस्टी Orange Icecream 

07/04/25

सामग्री: संतरे का रस – 1 कप, संतरे का छिलका – 1 टीस्पून (कद्दूकस किया हुआ), कंडेंस्ड मिल्क – 1/2 कप,

Image Credit: Unsplash

फुल क्रीम दूध – 1 कप, व्हिपिंग क्रीम – 1 कप (ठंडी), चीनी – 2 टेबलस्पून (स्वादानुसार) और संतरे के टुकड़े – थोड़ा (वैकल्पिक)

Image Credit: Unsplash

1.  ताजे संतरे लें और उनका रस छानकर एक कप भर लें. बीज और रेशे निकाल दें.

Image Credit: Unsplash

2.  एक बाउल में दूध और कंडेंस्ड मिल्क डालकर अच्छे से मिलाएं.

Image Credit: Unsplash

3. एक ठंडे बाउल में ठंडी क्रीम लें और हैंड ब्लेंडर से तब तक फेंटें जब तक उसमें सॉफ्ट पीक्स न आ जाएं.

Image Credit: Unsplash

4. अब फेंटी हुई क्रीम में धीरे-धीरे दूध-कंडेंस्ड मिल्क का मिश्रण डालें और हल्के हाथों से फोल्ड करें.

Image Credit: Unsplash

5. फिर संतरे का रस, कद्दूकस किया हुआ छिलका और चीनी मिलाएं.

Image Credit: Unsplash

5. इस मिक्सचर को एयरटाइट कंटेनर में डालें और ढक्कन लगाकर 6-8 घंटे या ओवरनाइट फ्रीजर में रखें.

Image Credit: Pexels

 6. जब आइसक्रीम सेट हो जाए, तो स्कूप करके संतरे के टुकड़ों या चॉकलेट चिप्स के साथ सर्व करें.

Image Credit: Unsplash

और देखें

सर्दियों में गले की खराश(Sore Throat)दूर करने के 7 घरेलु उपाय

बच्चे की height को लेकर हैं चिंतित तो करें ये उपाय

देखिये, दुनिया की 10 इमारतें जो दिखती हैं जरा हटके

सर्दियों में करेंगे हल्दी का सेवन तो होंगे ये 7 गजब के फायदे

Click Here