Image: Unsplash

Byline: Deeksha Singh

प्लास्टिक की बोतल में पानी पीने के नुकसान

अमूमन लोग प्लास्टिक की बोतल में पानी पीते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये आपकी सेहत पर क्या असर डालती है. 

प्लास्टिक बोतल

Image: Unsplash

आपको बता दें कि प्लास्टिक की बोतल में पानी पीना स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है. आइए जानते हैं कैसे. 

Image: Unsplash

प्लास्टिक में मौजूद BPA (बिस्फेनॉल-A) और फथलेट्स जैसे रसायन गर्मी या समय के साथ पानी में घुल सकते हैं.

हानिकारक केमिकल

Image: Unsplash

ये रसायन शरीर में जाकर हार्मोनल असंतुलन, प्रजनन समस्याएं, और कैंसर जैसी बीमारियों का कारण बन सकते हैं.

हानिकारक केमिकल

Image: Unsplash

बार-बार इस्तेमाल की गई बोतलों से सूक्ष्म प्लास्टिक कण पानी में मिल सकते हैं, जो शरीर में जाकर इम्यून सिस्टम को कमजोर कर सकते हैं.

माइक्रोप्लास्टिक

Image: Unsplash

रिसर्च के अनुसार, प्लास्टिक की बोतलों से निकलने वाले रसायन किडनी और हृदय की कार्यक्षमता को प्रभावित कर सकते हैं.

किडनी और हार्ट

Image: Unsplash

गर्भावस्था में BPA का संपर्क शिशु के विकास पर नकारात्मक असर डाल सकता है.

प्रेगनेंसी

Image: Unsplash

डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें.

नोट

Video Credit: Getty

और देखें

आंखों की रोशनी बढाने वाले फूड्स 

मसाला रवा इडली रेसिपी

गार्लिक बटर नान रेसिपी

पालक खाने का सही तरीका

ndtv.in/food