Image: Unsplash

Created By: Aradhana Singh

ये 5 लोग जरूर पीएं पुदीना का पानी

गर्मियों के मौसम में पुदीने को सेहत का खजाना कहा जाता है. इससे शरीर को कई लाभ मिलते हैं.

पुदीना

Image: Unsplash

पुदीने को डाइट में कई तरह से शामिल किया जा सकता है, इसे आप पानी में डालकर पी सकते हैं.

कैसे करें सेवन

Image: Unsplash

वजन को कम करने के लिए आप रोजाना सुबह पुदीने वाला पानी पी सकते हैं. इसमें नींबू को भी एड कर सकते हैं. 

मोटापा

Image: Unsplash

पुदीना में मौजूद मेन्थॉल पाचन एंजाइमों को उत्तेजित करता है, जिससे पाचन बेहतर हो सकता है. 

पाचन

Image: Unsplash

पुदीना पानी एसिडिटी के लक्षणों को कम करने में मददगार है. अगर आप एसिडिटी से परेशान हैं तो इसका सेवन कर सकते हैं.

एसिडिटी

Image: Unsplash

पुदीना में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मदद कर सकते हैं.

इम्यूनिटी

Image: Unsplash

रोजाना पुदीना पानी पीने से त्वचा को डिटॉक्स करने और उसे चमकदार बनाने में मदद मिल सकती है. 

स्किन

Image: Unsplash

सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.

नोट

Image: Unsplash

और देखें

आंखों की रोशनी बढाने वाले फूड्स 

मसाला रवा इडली रेसिपी

गार्लिक बटर नान रेसिपी

पालक खाने का सही तरीका

ndtv.in/food