Image Credit: AI
Byline: Deeksha Singh
पुरुषों के लिए खाली पेट भिंडी का पानी पीने के फायदे
ओकरा वाटर एक ऐसा पेय है, जिसे 24 घंटे तक पानी में भिगोकर बनाया जाता है. इसका सेवन करने वालों का मानना है कि इससे वजन घटाने में मदद मिलती है.
भिंडी का पानी
Image Credit: AI
यह पानी 30 प्लस पुरुषों को तो जरूर पीना चाहिए. ऐसा हम क्यों कह रहे हैं, चलिए आपको आगे बताते हैं.
पुरुषों के लिए लाभदायी
Image Credit: AI
भिंडी का पानी भी सेवन मधुमेह रोगियों में रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करने के लिए बहुत फायदेमंद होता है.
ब्लड शुगर करे कंट्रोल
Image Credit: AI
भिंडी में मौजूद डाइट्री फाइबर एंटीऑक्सीडेंट के साथ मिलकर ऊर्जा चयापचय को बढ़ावा देती है और मांसपेशियों द्वारा शर्करा के अवशोषण को बढ़ाती है.
ब्लड शुगर करे कंट्रोल
Image Credit: AI
ओकरा का पानी दिल की सेहत के लिए बहुत लाभाकारी है. यह बैड कोलेस्ट्रोल लेवल को कम करने का काम करती है जो कि पुरुषों में 30 के बाद आम हो गई है.
हेल्दी हार्ट
Image Credit: AI
यह सब्जी आपके पाचन तंत्र को मजबूत करती है. इससे ब्लोटिंग की परेशानी और कब्ज की दिक्कत कम होती है.
पाचन रखे दुरुस्त
Image Credit: Unsplash
भिंडी के पतले-पतले टुकड़ों को पानी में डालकर रात भर भिगो दीजिए. आप इसे 8 से 24 घंटे तक फ्रिज में रख सकते हैं. पानी को छान लें और खाली पेट इसे पी लें.
कैसे बनाएं भिंडी पानी
Image Credit: AI
और देखें
आंखों की रोशनी बढाने वाले फूड्स
मसाला रवा इडली रेसिपी
गार्लिक बटर नान रेसिपी
पालक खाने का सही तरीका
ndtv.in/food