Image: NDTV
Byline: Deeksha Singh
मुंह के छालों से राहत पाने के जबरदस्त उपाय
मुंह के छाले छोटे लगते हैं लेकिन जब होते हैं तो खाना, बोलना और मुस्कुराना तक मुश्किल बना देते हैं.
मुंह के छाले
Image: Istock
एक कप गुनगुने पानी में 1 चम्मच नमक मिलाएं . दिन में 2–3 बार कुल्ला करें.
नमक वाले पानी से कुल्ला करें
Image: Istock
1 चम्मच शहद में ½ चम्मच हल्दी मिलाएं. छाले पर लगाकर 10–15 मिनट छोड़ें, फिर कुल्ला करें.
शहद और हल्दी का मिश्रण
Image: Unsplash
फ्रेश एलोवेरा जेल निकालें और छाले पर लगाएं. दिन में 2–3 बार इसे लगाएं.
एलोवेरा जेल
Image: Unsplash
रूई को लौंग के तेल में डुबोकर छाले पर लगाएं. 10 मिनट बाद कुल्ला करें. इसमें पाए जाने वाले एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण दर्द और सूजन से राहत दिलाते हैं.
लौंग का तेल लगाएं
Image: Unsplash
छाले पर थोड़ा सा नारियल तेल लगाएं. इसमें एंटी-माइक्रोबियल और ठंडक देने वाले गुण होते हैं.
नारियल तेल
Image: Unsplash
डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें.
नोट
Video Credit: Getty
और देखें
आंखों की रोशनी बढाने वाले फूड्स
मसाला रवा इडली रेसिपी
गार्लिक बटर नान रेसिपी
पालक खाने का सही तरीका
ndtv.in/food