Story Created By: Ruchi Pant 

Image Credit: Unsplash

महीने भर तक आम नहीं होगा खराब, इस तरह करें स्टोर

26/03/25

गर्मियों का सबसे पसंदीदा फल है आम, लेकिन कई बार ज्यादा आम खरीद लेने या तोहफे में मिलने पर ये जल्दी खराब हो जाते हैं.

Image Credit: Unsplash

अगर आप चाहते हैं कि आम एक महीने तक ताजे बने रहें, तो इन्हें सही तरीके से स्टोर करना जरूरी है.

Image Credit: Unsplash

स्टोर करने के लिए पूरी तरह पके हुए आम न लें. हल्के कच्चे या अधपके आम लें ताकि वो धीरे-धीरे पकें और जल्दी खराब न हों.

Image Credit: Unsplash

आमों को एक-एक करके अखबार या पेपर में लपेटें. इससे नमी कम लगेगी और फल एक-दूसरे से रगड़कर जल्दी खराब नहीं होंगे.

Image Credit: Unsplash

आमों को फ्रिज में रखने की बजाय किसी ठंडी, सूखी और हवादार जगह पर रखें. अगर बहुत गर्मी हो, तो फ्रिज में स्टोर करना ठीक है, लेकिन पहले पेपर में लपेटें.

Image Credit: Unsplash

अगर आप आम को फ्रिज में रखना चाहते हैं, तो उसे अच्छी तरह सूखने के बाद एयरटाइट कंटेनर में रखें. कटे हुए आम को हमेशा ढक कर रखें.

Image Credit: Unsplash

अगर आपको आम को 1 महीने से ज्यादा समय तक स्टोर करना है, तो उसका पल्प निकालकर एयरटाइट कंटेनर या ज़िप लॉक बैग में भरकर डीप फ्रीजर में रखें.

Image Credit: Unsplash

स्टोर किए गए आमों की हर हफ्ते जांच करें. अगर कोई आम सड़ने लगे तो तुरंत हटा दें ताकि बाकी फल खराब न हों.

Image Credit: Unsplash

इस तरह सही स्टोरेज से आप आम का स्वाद लंबे समय तक ले सकते हैं.

Image Credit: Unsplash

और देखें

सर्दियों में गले की खराश(Sore Throat)दूर करने के 7 घरेलु उपाय

बच्चे की height को लेकर हैं चिंतित तो करें ये उपाय

देखिये, दुनिया की 10 इमारतें जो दिखती हैं जरा हटके

सर्दियों में करेंगे हल्दी का सेवन तो होंगे ये 7 गजब के फायदे

Click Here