इसके लिए आपको चाहिए 10 रुपये वाला फ्रूटी का एक पैक.
फ्रूटी के एक पैक के साथ ही आपको जरूरत होगी एक आइसक्रीम स्टिक की.
सिर्फ उतना ही फ्रूटी पैक में छेद करें कि ये आइसक्रीम स्टिक जूस में चली जाए और 1 इंच बाहर रहे.
अब इस पैक को रात भर या फिर 5 से 6 घंटे के लिए अपने फ्रीजर में रख दें.
फिर इसे बाहर निकालें और पैकेट को चाकू की मदद से काट लें.
तैयार है आपकी सिर्फ 10 रुपये में घर में बनी मैंगो आइस पॉप.
सिर्फ फ्रूटी ही नहीं बल्कि आप किसी छोटे जूस पैक को भी इसी तरीके से आइस पॉप में बदल सकती हैं.