Story created by Shikha Sharma

Image Credit: Unsplash

गर्मी में नहीं जलेगी आपकी स्किन, बस किचन में रखी इन चीजों का करना होगा इस्‍तेमाल

बढ़ते पारे और हीट वेव ने सभी को परेशान कर दिया है. तेज धूप हमारी स्किन पर भी असर दिखाना शुरू कर चुकी है. 

Image Credit: Unsplash

ऐसे में स्किन को टैन होने से बचाने के लिए हमें किसी स्‍पेशल ट्रीटमेंट का नहीं बल्कि अपनी किचन का रूख करना होगा. पर कैसे?

Image Credit: Unsplash

नींबू के रस में नेचुरली ब्लीचिंग गुण होते हैं. ऐसे में स्किन को टैन होने से बचाने के लिए हफ्ते में 2 बार फेस पर नींबू का रस लगाएं.

Image Credit: Unsplash

प्रोबायोटिक्स से भरपूर दही एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण के लिए जानी जाती है. धूप से झुलसी स्किन पर रात को दही या छाछ लगाने से आराम मिलता है.

Image Credit: Unsplash

चंदन पाउडर में ठंडा दूध, क्रीम, एलोवेरा जेल मिलाकर हाथों-पैरों पर लगा लें. 1 घंटे बाद सादे पानी से धो लें. इसके बाद क्रीम लगाने न भूलें.

Image Credit: Unsplash

एलोवेरा जेल को स्किन को ठंडक देने के लिए जाना जाता है. इसके जेल को हाथों और पैरों पर लगाएं, आधे घंटे के लिए छोड़ दें और धो लें. असर आपको खुद दिखने लगेगा.

Image Credit: Unsplash

सर्वे कहते हैं कि हल्दी को क्रीम में मिलाकर लगाने से सूरज की हानिकारक किरणों से स्किन को बचाया जा सकता है.

Image Credit: Unsplash

हफ्ते में 2 बार स्किन पर पपीते और शहद का मास्‍क लगाएं. यह स्किन को टैन होने से बचाएगा और सॉफ्ट भी रखेगा.

Image Credit: Unsplash

दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन से डेड सेल्‍स हटाने में मदद करते हैं. वहीं, इसे चावल के आटे में मिलाकर लगाने से टैनिंग दूर होती है.

Image Credit: Unsplash

गुलाब जल को चेहरे को ठंडक देने के लिए सदियों से इस्‍तेमाल किया जाता रहा है. आप भी जब घर से निकलें, तो इसे चेहरे पर अप्‍लाई कर लें.

Image Credit: Unsplash

और देखें

आंखों की रोशनी बढाने वाले फूड्स 

मसाला रवा इडली रेसिपी

गार्लिक बटर नान रेसिपी

पालक खाने का सही तरीका

Image Credit: Unsplash

click here