Image Credit: Istock
Byline: Deeksha Singh
प्रयागराज जा रहे हैं तो ट्राई करें फेमस फूड्स
Mahakumbh 2025
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आने वाले साल 2025 में सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं.
महाकुंभ 2025
Image Credit: Istock
अगर आप भी महाकुंभ में भाग लेने के लिए प्रयागराज जाने की सोच रहे हैं तो यहां के चटपटे और मजेदार जायके का स्वाद चखना न भूलें.
महाकुंभ 2025
Image Credit: Istock
अगर आप खाने के शौकीन हैं तो आज हम आपको यहां के कुछ ऐसे मजेदार खाने के बारे में बताएंगे जिनको आपको जरूर खाना चाहिए.
महाकुंभ 2025
Image Credit: Istock
गजक खाने में बेहद स्वादिष्ट लगती है. यह गुड़ और सफेद तिल, मूंगफली जैसी चीजों को मिलाकर बनाई जाती है.
गजक
Image Credit: Istock
इलाहाबाद में आप हलवाई की दुकान पर सुबह भीड़ लगी हुई देख सकते हैं. सुबह के वक्त नाश्ते में आपको कचौड़ी जरूर ट्राई करनी चाहिए.
कचौरी सब्जी
Image Credit: Unsplash
उड़द दाल वाली कचौड़ी को आलू की सब्जी के साथ डालकर सर्व किया जाता है.
कचौरी सब्जी
Image Credit: Unsplash
सुबह के नाश्ते में दही और जलेबी भी एक अच्छा ऑप्शन है. गरमा-गरम जलेबी के साथ दही खाने का मजा ही कुछ अलग होता है.
दही जलेबी
Image Credit: Unsplash
अगर आप कुछ लाइट खाना चाहते हैं तो चुरमुरा एक बेस्ट ऑप्शन है. लईया/मूरी/मुरमुरा, मसाले, सेव, मूंगफली, मिर्च और टमाटर प्याज के साथ इसे बनाया जाता है.
चुरमुरा
Image Credit: Unsplash
लाल इलाहाबादी अमरूद आपको यहां गली मोहल्ले में लगने वाली फलों की दुकान पर आसानी से मिल जाएंगे. नमक और मसाले के साथ अमरूद खाने का मजा ही कुछ और होता है.
लाल अमरूद
Image Credit: Unsplash
प्रयागराज में आपको कई तरह की चाट खाने को मिल जाएगी. इसी के साथ ठेले पर लगी पानी-पूरी भी खाने में बेहद स्वादिष्ट लगती है.
चाट
Image Credit: Unsplash
इसके अलावा आलू टिक्की खाने वालों की यहां लंबी लाइन लगी रहती है. यहां की मटर वाली चाट भी बेहद फेमस है.
चाट
Image Credit: Unsplash
और देखें
आंखों की रोशनी बढाने वाले फूड्स
मसाला रवा इडली रेसिपी
गार्लिक बटर नान रेसिपी
पालक खाने का सही तरीका
ndtv.in/food धनिया पाउडर को धीमी आंच में सेंकने के बाद उसमें शक्कर का बूरा मिलाया जाता है.
धनिया की पंजीरी