Image Credit: Ians
Byline: Deeksha Singh
Mahakumbh 2025
नागा साधु क्या
खाते हैं?
प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. 13 जनवरी से शुरू होने वाले इस मेले का पहला स्नान 14 जनवरी के दिन ही होगा.
Image Credit: Ians
पहले दिन होने वाला स्नान बेहद पवित्र माना जाता है और सभी इसको लेकर काफी उत्साहित रहते हैं. सबसे ज्यादा उत्साहित हैं नागा साधु.
Image Credit: Ians
बता दें कि संगम में सबसे पहला स्नान नागा साधु ही करते हैं. इस दिन अलग-अलग अखाड़े के नागा साधु स्नान के साथ आते हैं.
Image Credit: Ians
इसे अमृत स्नान और शाही स्नान भी कहा जाता है. ढ़ोल-नगाड़ों के साथ घोड़े पर बैठे और पैदल चलते हुए हजारों की संख्या में नागा साधु यहां पहुंचते हैं.
Image Credit: Ians
नागा साधुओं के लेकर के लोगों के मन में कई तरह के सवाल आते हैं. इनको लेकर के कई तरह के मिथ हैं जो लोगों के बीच फैले हुए हैं.
Image Credit: Ians
ये कैसे नागा साधु बनते हैं. कहां रहते हैं और क्या खाते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि नागा साधुओं को खानपान कैसा होता है.
Image Credit: Ians
नागा साधुओं का जीवन आसान नहीं होता है. कई परीक्षाएं देने के बाद वो साधु बन पाते हैं.
Image Credit: Unsplash
उनके खानपान की बात करें तो नागा साधुओं का भोजन शुद्ध, शाकाहारी और सात्विक होता है. वो पूरे दिन में केवल एक बार ही खाना खाते हैं.
Image Credit: Pexels
इनके खाने में कंदमूल फल, जड़ी-बूटी, फल और पत्तियां शामिल होती हैं. वो अपनी तपस्या के दौरान वो पूरी तरह से प्राकृतिक चीजों का ही सेवन करते हैं.
Image Credit: Pexels
इसके अलावा वो केवल भिक्षा लेकर ही खाते हैं. नागा साधु केवल 7 घरों तक ही भिक्षा मांग सकते हैं वहां उनको जो मिलता है वो उसका ही सेवन करते हैं.
Image Credit: Pexels
और देखें
आंखों की रोशनी बढाने वाले फूड्स
मसाला रवा इडली रेसिपी
गार्लिक बटर नान रेसिपी
पालक खाने का सही तरीका
ndtv.in/food