Image: Unsplash

Created By: Aradhana Singh

रात में सोने से पहले इस चीज के साथ खा लें 2 खजूर

खजूर एक ऐसा ड्राई फ्रूट्स है जिसे सेहत के लिए बेहद गुणकारी माना जाता है. रात को दूध के साथ खजूर खाने से शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं.

Image: Unsplash

खजूर ग्लूकोज, फ्रक्टोज और सुक्रोज का अच्छा सोर्स हैं. दूध के साथ खजूर का सेवन करने से शरीर को एनर्जेटिक रखने में मदद मिल सकती है. 

एनर्जी

Image: Unsplash

खजूर में फाइबर की अच्छी मात्रा होती है, रात को दूध के साथ खजूर का सेवन करने से पाचन को बेहतर रख सकते हैं. 

पाचन

Image: Unsplash

खजूर में कैल्शियम, फॉस्फोरस, पोटैशियम और मैग्नीशियम होता है. दूध के साथ खजूर का सेवन कर हड्डियों को मजबूत बना सकते हैं.

हड्डियों

Image: Unsplash

दिल को दुरुस्त रखने के लिए रात को दूध के साथ खजूर का सेवन कर सकते हैं.

दिल

Image: Unsplash

खजूर में विटामिन सी पाया जाता है. स्किन को हेल्दी रखने के लिए आप खजूर और दूध का सेवन कर सकते हैं.

स्किन

Image: Unsplash

दुबले पतले शरीर में मांस भरने और वजन को बढ़ाने के लिए आप खजूर के साथ दूध का सेवन कर सकते हैं. 

वेट गेन

Image: Unsplash

डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें.

नोट

Image: Unsplash

और देखें

आंखों की रोशनी बढाने वाले फूड्स 

मसाला रवा इडली रेसिपी

गार्लिक बटर नान रेसिपी

पालक खाने का सही तरीका

ndtv.in/food