Image Credit: Pexel

Byline: Deeksha Singh



जलेबी को संस्कृत में क्या कहते हैं?

त्योहारों का समय आ गया है और मीठे के बिना इनको अधूरा ही माना जाता है. 

Image Credit: Unplash

नवरात्रि की रौनक के साथ ही आता है दशहरा और फिर शुरू होती है दीपावली की तैयारी.

Image Credit: Unsplash

ये सभी मीठे के बिना अधूरे हैं. अब बात मीठे की है तो जलेबी को कैसे भूल सकते हैं. जलेबी जिसे कई लोग तो नेशनल स्वीट भी मानते हैं. जिसके स्वाद के सभी दीवाने हैं.

Image Credit: Unsplash

शायद इस वक्त ये पढ़ते हुए आपका मन भी जलेबी खाने का करे और आप इसको ऑर्डर भी करने की सोच रहे हों.

Image Credit: Pexel

बता दें कि जलेबी के बारे में कई पौराणिक कथाओं में भी पढ़ने को मिलता है. दशहरे के पर्व में भी इसको खाने की परंपरा काफी पुराने समय से चली आ रही है.

Image Credit: Pexel

लेकिन क्या आपको पता है कि इस पसंदीदा मिठाई को संस्कृत में क्या कहते हैं?

Image Credit: Pexel

ये जवाब थोड़ा सा मुश्किल है, लेकिन हम आपको इसका जवाब जरूर देंगे.

Image Credit: Pexel

बता दें कि जलेबी को संस्कृत में 'सुधा कुंडलिका' कहा जाता है.

Image Credit: Pexel

और देखें

आंखों की रोशनी बढाने वाले फूड्स 

मसाला रवा इडली रेसिपी

गार्लिक बटर नान रेसिपी

पालक खाने का सही तरीका

ndtv.in/food

धनिया पाउडर को धीमी आंच में सेंकने के बाद उसमें शक्कर का बूरा मिलाया जाता है.

धनिया की पंजीरी